30 November 2022   Admin Desk



नाटो के सहयोगी देशों ने यूक्रेन में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए उपकरण भेजने का वादा किया

नाटो के सहयोगी देशों ने यूक्रेन में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए उपकरण भेजने का वादा किया है। रूस के मिसाइल हमले में यूक्रेन की बिजली व्‍यवस्‍था नष्‍ट हो चुकी है। नाटो सहयोगियों ने यूक्रेन की हवाई रक्षा प्रणाली क्षमताओं को मजबूत करने का भी भरोसा दिलाया है।

नाटो गंठबंधन के विदेश मंत्रियों की कल बुखारेस्‍ट में दो दिन की बैठक शुरू हुई जिसमें यूक्रेन के शीतकालीन अभियान में सैन्‍य सहायता जारी रखने की मांग की गयी। इस बैठक में अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिनकेन ने भी भाग लिया।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्‍लादिमीर ज़ेलेंस्‍की ने कहा कि रूसी सेनाएं उनके देश के अनेक इलाकों की ओर बढ़त बनाने का प्रयास कर रही है।

इस बीच नाटो प्रमुख जेंस स्‍टोलटनबर्ग ने भी कहा है कि उनके संगठन को लगता है कि यूक्रेन पर और मिसाइली हमले होंगे। Title in English: NATO allies pledge to send equipment to restore power supply to Ukraine. Source: AIR



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva