लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: राजधानी लखनऊ के ज़िलाधिकारी/ ज़िला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बताया गया कि मा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर का मतदाता सूची में लिंक-अप कार्यक्रम फार्म-6बी के दृष्टिगत मो. आसिफ, शिक्षा मित्र बेसिक विद्यालय, मलेसेमऊ ब्लाक, चिनहट, बूथ लेवल ऑफिसर मतदेय स्थल-517 बेसिक शिक्षा विद्यालय, स्थित गोमतीनगर, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 169- बी.के.टी. जनपद-लखनऊ एवं दीपाली निगम, शिक्षा मित्र प्रा. विद्यालय याहयागंज, बूथ लेवल ऑफिसर मतदेय स्थल - 86 नारायण भगवती विधा मन्दिर सुभाष मार्ग, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 174- लखनऊ मध्य जनपद-लखनऊ द्वारा शत् प्रतिशत कार्य पूर्ण एवं ईमानदारी के साथ अपने कार्यदायित्वो निर्वहन किया गया। जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva