लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: काकोरी शहीद स्मारक लखनऊ में सोमवार शाम केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में हजारों लोगो ने मशाल जुलूस निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी व सभी ने एक एक दीपक जलाकर देश को नशे से आजाद कराने का नशामुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया। केंद्रीय राज्य मंत्री के नेतृत्व में हजारों लोगों ने अपने अपने हाथों में मोमबत्ती और हाथों में जलता दीपक को लेकर मशाल जुलूस निकाला स्वयं केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर अपने दोनों हाथों में एक-एक जलता हुआ दीपक लिए मशाल जुलूस यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे मशाल जुलूस में अमर शहीदों के सम्मान और नशा मुक्त हो हिंदुस्तान के नारे लगते रहे। केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि मशाल जुलूस निकालने वाले सभी लोग नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का" से जुड़े हुए हैं और प्रतिदिन नशे के खिलाफ लोगो को जागरूक कर रहे हैं और देश को नशे से आजाद कराने में सभी लोग योगदान दे रहे हैं इसलिए सभी लोग नशामुक्त सेनानी हैं और काकोरी कांड के महानायक, स्वतंत्रता संग्राम में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए अमर शहीद श्री राम प्रसाद बिस्मिल जी, ठाकुर रोशन सिंह जी, श्री अशफाक उल्ला खान जी, श्री राजेंद्रनाथ लाहिड़ी जी व श्री चंद्रशेखर आजाद जी के त्याग व बलिदान को नमन करते हुए सभी नशामुक्त सेनानियों द्वारा दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई व अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए सभी नशामुक्त सेनानियों द्वारा दीप श्रद्धांजलि एवं संकल्प यात्रा कर भारत देश को नशे से आजाद कराने और नशामुक्त भारत बनाने का दृढ़ संकल्प लिया गया है। कौशल किशोर ने बताया कि सबसे पहले भारत देश में शराब की दुकान अंग्रेजो द्वारा ही खोली गई थी और सभी प्रकार के नशे विदेशों से ही भारत में आए हैं उन्होंने कहा आज हमारे देश में हर वर्ष कई लाख लोगों की नशे के कारण असमय मृत्यु हो रही है हमारे देश के युवा नशे में बर्बाद हो रहे हैं उनकी प्रतिभा खत्म हो रही है इसलिए हम सभी को देश को इस संकट से बाहर निकालना है और नशामुक्त भारत बनाना है। कौशल किशोर ने आगे कहा हमारे देश को अंग्रेजों से आजाद करने में लाखों क्रांतिकारियों में अपनी कुर्बानी इसलिए नहीं दी थी कि हमारे देश के नौजवान साथी नशे से बर्बाद हो और कम उम्र में ही अपना जीवन त्याग दें बल्कि उन्होंने इसलिए अपनी कुर्बानी दी थी कि एक स्वस्थ और समृद्ध भारत और विश्व गुरु हमारा देश बने इसके लिए उन्होंने भारत देश को अंग्रेजों से मुक्त कराया था। "नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का" आजादी का दूसरा आंदोलन है जो देश को नशे से आजाद कराने भारत को नशामुक्त भारत बनाने के लिए चलाया जा रहा है। कौशल किशोर ने कहा कि वह अपनी आखिरी शांश तक नशे के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे जब तक भारत देश नशे से मुक्त नहीं हो जाता। कौशल किशोर ने कहा भारत को विकसित भारत और विश्वगुरु बनाने के लिए हमें नशामुक्त भारत बनाना होगा तभी एक समृद्ध और खुशहाल भारत बनेगा और पूरे देश में चारो तरफ खुशहाली होगी। कौशल किशोर ने इस दौरान मीडिया में बातचीत में सभी देशवासियों से अपील की कि सभी लोग अपने लड़के लड़कियों अपने परिवारवालों को नशे से दूर रखे और अपना परिवार नशामुक्त परिवार बनाएं अपनी दोस्ती नशामुक्त दोस्ती रखे और भारत को नशे से आजाद कराने की इस लड़ाई में उनका साथ दें। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री व मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर के साथ उनकी धर्मपत्नी व मलिहाबाद से विधायक जय देवी कौशल, मोहनलालगंज से विधायक अमरेश रावत, जिला उपाध्यक्ष भाजपा मनोज प्रजापति, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा विकास किशोर, लोकसभा प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, ब्लॉकप्रमुख मलिहाबाद, ब्लॉकप्रमुख माल, ब्लॉकप्रमुख काकोरी, चेयरमैन बीकेटी अरुण सिंह गप्पू, सदाशिव मिश्रा, अनिता रावत, सौरभ सिंह मोनू, सूरज रावत, सतीश रावत, नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के जिला प्रभारी अनिल अग्रवाल, ब्लॉक प्रभारी नागेंद्र चौहान, प्रदेश सह प्रभारी अंकित शुक्ला, मनमोहन रावत, अमरेश मौर्य, मिथिलेश प्रधान, दिनेश विश्वकर्मा प्रधान, प्रधान अरविंद यादव गोपाल रावत प्रधान मोहम्मद सिराज पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन पासी कल्लू रावत अनीता रावत रविराज मंडल अध्यक्ष मीनू ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुशील यादव काकोरी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन सुशील लोधी, प्रदेश सचिव पारक महासंघ अरुण सिंह बंटी प्रभात किशोर जैकी,रिंकू रावत आदि लोग उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva