लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: “जिस क्षेत्र में कदम रखें वहां ऊंचाई पर पहुंचे थे मेरे मित्र केशरीनाथ त्रिपाठी! उत्तर प्रदेश ने एक बहुमुखी प्रतिभासंपन्न व्यक्तित्व खोया है”, इन शब्दों में उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने उत्तर प्रदेश के कद्दावार नेता व पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्य्पाल केशरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर शोक जताया। पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने कहा, “कई पुराने सहयोगी मित्रों से उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनने पर मेरी मित्रता और भी अधिक गहरी बनीं उसमें सर्वोच्च थे केशरीनाथ त्रिपाठी, जब भी वें पश्चिम बंगाल से अपने घर प्रयागराज जाने के लिए लखनऊ आते तो मुझसे मिले बगैर वह नहीं जाते थे। मुझे याद है आज भी वह दिन जब महाकुम्भ आयोजन कि पहली बैठक में इलाहाबाद को अपने मूल नाम प्रयागराज से ही संबोधित करने के मेरा सुझाव तुरंत स्वीकारने का फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया तब श्री केशरीनाथ ने दूरभाष कर अत्यंत हर्षोल्हास से मुझे धन्यवाद दिए।”
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva