लखनऊ/संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय * बलिया- परिहवन मंत्री दयाशंकर सिंह ने की रैंडम चेकिंग काफिले के साथ परिवहन मंत्री ने की रैंडम चेकिंग ओवरलोड ट्रकों को रोक कर किया चेक बिना नंबर प्लेट की तीन ट्रकों को पकड़ा सीज फेफना थाना क्षेत्र के फेफना तिराहे का मामला * कन्नौज- नगर में पॉलिथीन के खिलाफ चलाया गया अभियान दुकानदारों के यहां नगर पंचायत प्रशासन ने मारा छापा 4 किलो से अधिक पॉलिथीन दुकानों से की गई बरामद तिर्वा कस्बे में कई दुकानदारों पर लगाया गया जुर्माना * रायबरेली- संदिग्ध हालत में युवक का मिला शव फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव सूचना पर पहुची पुलिस पड़ताल में जुटी खीरों थाने के सलेमपुर दुकनहा की घटना * बाराबकी- बाइक सवार ने पीछे से महिला को मारी टक्कर हादसे में बुजुर्ग महिला की मौके पर हुई मौत मृतक महिला पास के गोदौरा गांव की थी निवासी थाना रामनगर के सेंट्रल बैंक के पास की घटना * संभल- संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत मायके पक्ष के लोगों का हत्या करने का आरोप घटना के बाद ससुराल पक्ष मौके से फरार हुआ थाना जुनाबई क्षेत्र के गांव सिकरौरा का मामला * जालौन- जालौन पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस मुठभेड़ के बाद 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार 3 तमंचे, 16 कारतूस एक कार,1.35 लाख बरामद बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के ग्राम टिमरौ के पास मुठभेड़ * रायबरेली- संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से हड़कंप फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी खीरों थाना क्षेत्र के सलेमपुर दुकनहा की घटना * मथुरा- 23 साल से फरार अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी रफीक को पुलिस ने किया अरेस्ट स्वाट टीम और छाता पुलिस को मिली कामयाबी जिला नूह मेवात हरियाणा से किया गिरफ्तार जेड * बांदा- प्रतिबंधित मांझे से युवक गंभीर रूप से घायल, रास्ते में युवक के गले में फंसा प्रतिबंधित माझा, राहगीरों ने घायल को पहुंचाया जिला अस्पताल, शहर कोतवाली के कचहरी ओवरब्रिज की घटना * कानपुर- तेज रफ्तार 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, बाइक सवार व्यक्ति की मौत, 2 अन्य घायल, घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर, घाटमपुर थाने के घाटमपुर कस्बे का मामला * हरदोई- विवाहिता का जला हुआ शव मिलने का मामला, प्रेमी में अवैध संबंधों के शक में की थी हत्या, पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को किया गिरफ्तार, थाना हरियावां में नहर पटरी पर मिला था शव * अलीगढ़- पेट्रोल डलवाने को लेकर 2 कस्टमर भिड़े,दम्पति ने युवक की जमकर की पिटाई,मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,RTO ऑफिस के पास पेट्रोल पंप की घटना * बरेली- 15 हजार का इनामी इशरत हुआ गिरफ्तार,लंबे समय से फरार बदमाश इशरत गिरफ्तार,गैंगेस्टर के मुकदमे में चल रहा था वांछित,बहेड़ी थाने के वन विभाग तिराहे से अरेस्ट * हरदोई- डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत,पति के साथ बाइक पर घर जा रही थी महिला,अरवल इलाके में श्रीमऊ तिराहे के पास की घटना * झांसी- 5 बदमाशों को झांसी पुलिस ने किया अरेस्ट,राहगीरों को डरा-धमकाकर करते थे लूटपाट,कब्जे से 95 हजार कैश तमंचा,कारतूस बरामद
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva