नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के एक शिष्टमंडल से मुलाकात की। शिष्टमंडल का नेतृत्व सिंगापुर उच्चायोग के प्रथम सचिव अमांडा क्वेक कर रहे थे। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने, नवाचार का लाभ सभी तक पहुंचाने, उद्यमिता को और बढ़ावा देने तथा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने जैसे मुद्दों पर अधिक बल दिया जाना चाहिए। प्रधान ने कहा कि भारत और सिंगापुर प्राकृतिक रूप से एक दूसरे के सहयोगी हैं। दोनों देशों के बीच शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में मजबूत संबंध हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं और उद्योग की भागीदारी के साथ सहयोग को और बढ़ाने की जरूरत हैं। Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva