भोपाल: मध्यप्रदेश की मेज़बानी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2022 के शुरू होने में सिर्फ़ 10 दिन शेष हैं। लगभग 200 साइक्लिस्ट भोपाल में फ़िटनेस और खेलों का माहौल बनाने के लिए 22 जनवरी को टी.टी. नगर स्टेडियम से 24 किलोमीटर दूरी तय कर भोपाल के विभिन्न स्थलों पर साईकिल रैली निकालेंगे। इंडियन बैंक के एजीएम पी. रमेश प्रातः8.30 बजे इस साइक्लोथोन को झंडा दिखाकर रवाना करेंगे। खेलो इंडिया साइकिल रैली टी.टी. नगर स्टेडियम से प्रारंभ होकर माता मंदिर, मैनिट, कोलार तिराहा, चूनाभट्टी, कोलार रोड, दानिश औरा मॉल, विट्ठल मार्केट, नूतन कॉलेज से लिंक रोड नंबर 2 होते हुए टी.टी. नगर स्टेडियम वापस आएगी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva