लखनऊ/संवाददाता- सन्तोष उपाध्याय लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय नीलाब्जा चौधरी के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस. एम. कासिम आब्दी एवं पुलिस उपायुक्त अपराध पी.के. तिवारी, अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर. शंकर एवं अपर पुलिस उपायुक्त अपराध अखिलेश सिंह के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी अमित कुमार एवं सहायक पुलिस अपर पुलिस आयुक्त अपराध जया शाण्डिल्य के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बीकेटी ब्रजेश चन्द्र तिवारी व क्राइम ब्रांच के निरीक्षक सतीश चन्द्र साहू व शिवानन्द मिश्रा के नेतृत्व मे मय पुलिस फोर्स द्वारा एक नफर अभियुक्त राजेश राठौर उम्र करीब 42 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश चन्द्र तिवारी मय हमराही पुलिस बल के साथ रवाना होकर देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित वारन्टी अभियुक्त, रात्रि गश्त व चेकिंग वाहन संदिग्ध व्यक्ति में नगवामऊ पुल पर मामूर थे, कि कमिश्नर लखनऊ के क्राइम ब्रांच टीम के निरीक्षक शिवानन्द मिश्रा, अपनी टीम के साथ उपस्थित आये। हम लोग आपस मे अपराधियों के सम्बन्ध में आवश्यक चर्चा कर रहे थे कि तभी जरिए मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि एक ट्रक कन्टेनर जिसका नम्बर HR45C6246 है उसमें अवैध शराब परिवहन करके बिहार राज्य किसान पथ मार्ग से इन्दिरा नहर सफेदाबाद बाराबंकी के रास्ते बिहार राज्य को ले जायी जा रही है। इस पर विश्वास करके सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को अवगत कराते हुए किसान पथ पर नगवामऊ पुल के पास गाड़ा बन्दी करके ट्रक कन्टेनर को पास आते देख टार्च की रोशनी दिखाकर ट्रक कन्टेनर को नगवामऊ पुलिया किसान पथ पर रुकवाया गया तथा ट्रक कन्टेनर ड्राइवर को ट्रक से नीचे उतार कर उसका नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी, तो उसने अपना नाम राजेश राठौर पुत्र श्रीचन्द्र राठौर निवासी सरदार जोत सिंह के हाते के पास न्यू बस्ती अग्रवाल मोहल्ला, थाना कोतवाली, जनपद मैनपुरी, उम्र करीब 42 वर्ष बताया। चालक की जामा तलाशी ली गयी तो उसके पहने हुये पैण्ट की दाहिनी जेब से 3600 रू. नगद बरामद तथा बांयी जेब से एक मोबाइल एन्ड्राइड व रंग काला ओप्पो कम्पनी का बरामद हुआ। चालक से ट्रक कन्टेनर में लदे सामान के सम्बन्ध में पूछा गया तो उसने बताया कि इसमें दवाईयां लदी हुयी है तथा उसका बिल भी मेरे पास है । परन्तु चेक करने पर बताया कि साहब इस ट्रक कन्टेनर में अंग्रेजी शराब भरी हुयी है, जिसे मैं हरियाणा राज्य से लेकर बिहार राज्य जा रहा था। अंग्रेजी शराब की पेटियों को नीचे सड़क के किनारे उतरवाकर गिनती की गयी तो कागज के गत्ते के अन्दर IMPERIAL BLUE WHISKY के 750 ML की 14 पेटी कुल 168 बोतल, 375 ML के 90 पेटी कुल 2160 बोतल, 180 ML की 20 पेटी कुल 960 बोतल व McDowell's No1 के 750 ML की 70 पेटी कुल 840 बोतल, 375 ML के 97 पेटी कुल 2328 बोतल तथा 180 ML के 109 पेटी जिसमे कुल 5232 शीशी कांच की कुल 400 पेटी जिसमें 11.688 बोतल बरामद हुयी। चालक से वाहन के प्रपत्र मांगे गये तो कोई वैध प्रपत्र नही दिखा सका। ट्रक पर लगी नम्बर प्लेट, चेचिस नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर को ई चलान के माध्यम से पता किया गया तो दोनों में भिन्नता पायी गयी। ट्रक के चेचिस नम्बर से चेक किया गया तो ट्रक का रजिस्ट्रेशन नम्बर UP82AT0754 पाया गया। तत्पश्चात ट्रक के केबिन को चेक किया गया तो ड्राइवर सीट के बगल में 4 नम्बर प्लेट जिसमें दो नम्बर प्लेट पर BR 19G8869 व दो नम्बर प्लेट पर PB08DP 1480 अंकित था बरामद हुआ। बरामद भिन्न भिन्न नम्बर प्लेटों के बारे में पूछा गया तो चालक ने बताया कि साहब जब मैं हरियाणा से चला था तो मैने अपने ट्रक पर HR45C6246 नम्बर की प्लेट लगाकर निकल आया था तथा जब मैं बिहार राज्य में प्रवेश करता तो मैं बिहार राज्य के नम्बर प्लेट को इस्तेमाल कर लेता।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva