01 February 2023   Admin Desk



अलकेश कुमार शर्मा ने जी20 साइबर सुरक्षा अभ्यास और ड्रिल का उद्घाटन किया

नई दिल्ली: इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव, अलकेश कुमार शर्मा ने कल यहां भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत 400 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों के लिए जी20 साइबर सुरक्षा अभ्यास और ड्रिल का उद्घाटन किया। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने इस साइबर सुरक्षा अभ्यास और ड्रिल को हाइब्रिड मोड (फिजिकल और वर्चुअल) में आयोजित किया, जहां 12 से अधिक देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी ऑनलाइन मोड के माध्यम से शामिल हुए। वित्त, शिक्षा, टेलीकॉम, पोर्ट्स एंड शिपिंग, एनर्जी और आईटी/आईटीईएस जैसे विभिन्न क्षेत्रों के घरेलू प्रतिभागियों ने व्यक्तिगत रूप से और साथ ही वर्चुअल मोड में भाग लिया। अपने मुख्य भाषण में अलकेश कुमार शर्मा ने इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि साइबर घटनाएं तेजी से बदल रही हैं और न केवल एक राष्ट्र को प्रभावित कर रही हैं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव भी डाल रही हैं। साइबर हमलों का मुकाबला करने के लिए संयुक्त लचीलेपन की आवश्यकता है जिसके लिए सामूहिक रूप से काम करने की तत्काल जरूरत है। गृह मंत्रालय (एमएचए) की विशेष सचिव, सुश्री शिवगामी सुंदरी नंदा ने अपने विशेष संबोधन में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों (एलईए) के साथ सहयोग सहित साइबर चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सरकार की संपूर्ण प्रतिक्रिया की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। महानिदेशक, सीईआरटी-इन, डॉ. संजय बहल ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और अपने संबोधन में अभ्यास और ड्रिल के लिए संदर्भ तैयार किया। कमांडर क्रिस वाटर्स, क्षेत्रीय निदेशक दक्षिण एशिया, ऑस्ट्रेलिया; अब्दुल-हकीम अजीजोला, वैश्विक साइबर सुरक्षा पेशेवरों के प्रभावशाली और विचारक नेता, नाइजीरिया; और श्री मार्टिन स्टीवर्ट, प्रथम सचिव साइबर सुरक्षा, यूके ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और साइबर खतरों से निपटने के लिए समुदायों के लिए प्रभावी तरीकों पर अपने अनुभव और विचार साझा किए। सीईआरटी-इन एक्सरसाइज प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए स्ट्रेटेजिक टेबल टॉप एक्सरसाइज (टीटीएक्स) और ऑपरेशनल ड्रिल के आयोजन के साथ यह कार्यक्रम आगे बढ़ा। क्राइसिस मैनेजमेंट और क्राइसिस कम्युनिकेशन पर केंद्रित पहला टेबल टॉप अभ्यास "सिनर्जी टू काउंटर ग्लोबल साइबर क्राइसिस" विषय पर बोर्ड और शीर्ष प्रबंधन के लिए तैयार किया गया था। दूसरी टेबल टॉप एक्सरसाइज, एक ऑपरेशनल ड्रिल को सीआईएसओ और मिड-मैनेजमेंट के लिए "बिल्डिंग कलेक्टिव साइबर रेजिलिएंस" थीम पर डिजाइन की गई थी। अभ्यास के लिए परिदृश्य को वास्तविक जीवन की साइबर घटनाओं से तैयार किया गया था जिसमें साइबर जबरन वसूली, डेटा ब्रीच, सप्लाई चेन अटैक और व्यवधान शामिल थे जिनमें घरेलू स्तर (सीमित प्रभाव) की घटनाओं की पहुंच वैश्विक साइबर सुरक्षा संकट तक रही है। अभ्यास अपने उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रहा और इससे क्राइसिस मैनेजमेंट और क्राइसिस कम्युनिकेशन, घटना प्रतिक्रिया और वैश्विक समन्वय और सहयोग को बढ़ाने और सुधारने के लिए कई नए विचार भी प्राप्त हुए। Source: PIB



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva