Home >> State >> Uttar Pradesh

17 February 2023   Admin Desk



टी एस मिश्रा कॉलेज में नवी मंजिल से एमबीबीएस छात्रा की गिरकर हुई मौत

लखनऊ/संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय। सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित टी एस मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को सुबह करीब 9:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एमबीबीएस छात्रा की नवी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। छात्रा के नौवीं मंजिल से गिरने की खबर पर हॉस्टल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हॉस्टल के लोगों से पूछताछ कर घटना का पता लगा रही है। मूल रूप से बिहार की रहने वाली एमबीबीएस के छात्रा मेडाल सिंह सरोजिनी नगर के अमौसी स्थित टी एस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे गर्ल्स हॉस्टल से अचानक चीखने की आवाज सुनाई पड़ी। गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने जब पास जाकर देखा तो एक छात्रा लहूलुहान हालत में नीचे पड़ी थी। छात्रा के लहूलुहान पड़े होने की सूचना पर छात्रावास में हड़कंप मच गया बड़ी संख्या में छात्रा घटनास्थल पर पहुंच गई। टी एस मिश्रा प्रशासन ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी घटनास्थल पर पहुंचे आसपास मौजूद छात्रों से पूछताछ करते हुए शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि छात्रा मेडाल सिंह टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी जो कि मूल रूप से बिहार के रहने वाली है इनके पिता कैलाश पेशे से शिक्षक हैं छात्रा की मां यही पास में किराए के मकान में रहती थी जिन्होंने बताया कि छात्रा अक्सर बीमार रहती थी जिसके कारण छात्रा की मां पड़ोस में रहकर उसकी देखभाल करती थी। आज सुबह छात्रा नवी मंजिल की बालकनी से अचानक गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई असल में रहने वाली छात्राओं से घटना की जानकारी की जा रही है। मृतक छात्रा ने 8:45 तक एमबीबीएस की क्लास अटेंड की थी करीब 9:30 अपने रूम में आकर बालकनी के पास कुर्सी लगाकर नीचे के लिए छलांग लगाई नीचे गिर कर छात्रा की मौत हो गई छात्रा ने मौत से पहले सुसाइड नोट लिखा है जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva