नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते आज मध्य प्रदेश में कूनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे। इन 12 चीतों में सात नर और पांच मादा हैं। इन चीतों को शामिल किए जाने के साथ ही कूनो राष्ट्रीय उद्यान में कुल चीतों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। पिछले वर्ष सितम्बर में नामीबिया से आठ चीते भारत लाए गए थे। भारत में चीते दक्षिण अफ्रीका और भारत सरकार द्वारा हस्ताक्षरित सहमति पत्र के आधार पर चीता पुनर्रागमन परियोजना के अंतर्गत लाए जा रहे हैं। सहमति पत्र दोनों देशों के बीच सहयोग की सुविधा प्रदान करता है, ताकि भारत में चीतों की सुरक्षित और सक्षम संख्या विकसित करने, संरक्षण को बढ़ावा देने और यह सुनिश्चित करने की विशेषज्ञता को साझा और इनका आदान-प्रदान किया जा सके। इसके अलावा, क्षमता निर्माण से चीता संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा, इसमें मानव, वन्यजीव संघर्ष समाधान, वन्य जीवों को पकड़ने, दूसरे स्थान पर बसाने तथा दोनों देशों में सामुदायिक भागीदारी का संरक्षण शामिल है। Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva