रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा- 2022 की परीक्षा 26 फरवरी (रविवार) को सबेरे 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित 37 परीक्षा केन्द्रो में आयोजित की जाएगी । रायपुर के 37 परीक्षा केंद्रों में कुल 16 हजार 492 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। कलेक्टर डाॅ भुरे ने बताया कि इस संबंध में सभी नियुक्त परिवहन अधिकारी एवं प्राचार्य/केन्द्राध्यक्षों की बैठक 24 फरवरी को मध्यान्ह 12 बजे से कलेक्टोरेट रेडक्रास सभा कक्ष में आयोजित है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva