नई दिल्ली: केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह सोमवार को नई दिल्ली में सेवानिवृत्ति से पूर्व परामर्श कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा आयोजित होने वाली इस कार्यशाला से केंद्र सरकार के अवकाश ग्रहण करने वाले कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर श्री सिंह केंद्रीय सिविल सेवा - एक्सट्रा ऑर्डिनरी पेंशन नियम 2023 पुस्तिका का भी विमोचन करेंगे। ये नियम 84 साल के बाद संशोधित किए गए हैं। देशभर में अब तक ऐसी 49 कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी हैं जिनमें छह हजार आठ सौ से अधिक अवकाश ग्रहण करने वाले कर्मचारियों ने भाग लिया। Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva