लखनऊ/संवाददाता - संतोष उपाध्याय सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनी नगर क्षेत्र अंतर्गत राम विहार रोड दरोगा खेड़ा स्थित पारसनाथ मेमोरियल एकेडमी विद्यालय में रविवार को प्रातः दस बजे से प्रथम वार्षिकोत्सव छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विद्यालय का प्रारंभ वर्ष 2021 मे हुआ था। विद्यालय प्रबंधक राव अजीत सिंह ने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य निर्धन परिवारों के बच्चों को कॉन्वेंट विद्यालयों के समकक्ष बहुत ही कम फीस पर उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। अभी हमारे विद्यालय को कक्षा 8 तक मान्यता मिली है। हमारा उद्देश्य इस विद्यालय को डिग्री कॉलेज बनाने का है। विद्यालय में वर्तमान समय में काफी संख्या में गरीब, विकलांग व निराश्रित बच्चे जिनके माता-पिता नहीं है को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। इसके साथ ही बच्चों को घर से विद्यालय तक आवागमन हेतु बहुत ही कम शुल्क पर वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे राजेश सिंह चौहान ने गरीब बच्चों को बहुत ही कम शुल्क पर गुणवत्ता पूरक शिक्षा देने का उद्देश्य लेकर कार्य कर रहे अजीत सिंह को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष सरोजनीनगर राकेश कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र के गरीब बच्चों को कान्वेंट विद्यालयों के समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहुत ही कम फीस पर दिए जाने पर विद्यालय क्रमांक तक बहुत बधाई के पात्र हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना हमारा कर्तव्य है, लेकिन हम बच्चों पर किसी भी विशेष क्षेत्र में जाने के लिए बाधित न करें और उन्हें स्वयं स्वतंत्र रूप से अपना कार्यक्षेत्र जिसमें उनकी रूचि हो जाने दे और उनका उसी रूप में सहयोग करें। जिससे बच्चे मानसिक कुंठा का शिकार न हो और गलत कदम ना उठाएं। कार्यक्रम में उपस्थित थाना प्रभारी सरोजनीनगर संतोष कुमार आर्य ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की भूरी भूरी सराहना करते हुए कहा, बहुत ही कम समय में इन बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया है। उन्होंने प्रतिभावान बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा पत्रकारों का सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक सहित व्यवस्थापक विश्वजीत राव व पवन सिंह, स्कूल प्रिंसिपल आर के यादव व समस्त शिक्षकगण सहित अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva