Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
08 March 2023   bharatiya digital news Admin Desk



अगोरा ईको टूरिज्म का हेरिटेज वॉक 12 मार्च 2023 से

रायपुर: शहर की विरासत से आम लोगों को परिचित कराने हेरिटेज वॉक की नई श्रृंखला 12 मार्च से शुरू हो रही है। अगोरा ईको टूरिज्म की टीम भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से इस हेरिटेज वॉक का संचालन कर रही है। इसके अंतर्गत 12 मार्च से प्रत्येक रविवार तक पांच हेरिटेज वॉक की श्रृंखला आयोजित होगी, जो सुबह 7 बजे लिली चौक पुरानी बस्ती से प्रारंभ होगी। अगोरा ईको टूरिज्म प्रा.लि. के प्रोग्राम हेड भाग्येश दुबे ने इस संबंध में बताया है कि रायपुर में हेरिटेज वॉक के माध्यम से शहर की ऐतिहासिक विरासत को पहचान देने की अभिनव शुरूआत हो रही है। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक विरासत से आम लोगों को अवगत कराने प्रारंभिक तौर पर हेरिटेज वॉक की पांच श्रृंखला निर्धारित की गई है। इसके अंतर्गत प्रत्येक रविवार को सुबह 7 बजे लिली चौक पुरानी बस्ती से हेरिटेज वॉक प्रारंभ होगा व इतिहासविदों व संस्कृति के जानकारों की मौजूदगी में जैतुसाव मठ, नागरीदास मंदिर, टूरी हटरी, जगन्नाथ मंदिर सहित ऐतिहासिक महत्व के गौरवशाली विरासत से सभी को अवगत कराया जाएगा। हेरिटेज वॉक में हर आयुवर्ग के लोग शामिल हो सकेंगे।



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva