बालोद: बालोद जिले में आयोजित की जा रही ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर के अंतर्गत 10 मार्च को बालोद जिले के अनेक ग्राम पंचायतों में ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर ने बताया कि इसके अंतर्गत 10 मार्च को बालोद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जगतरा, परसोदा, चिचबोड़, डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुंजकन्हार, भर्रीटोला, कुमुड़कट्टा, अर्जुंदा तहसील के ग्राम पंचायत खुटेरी, भिलाई, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत देवरी क, मोखा, सलौनी, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत दर्रा, खर्रा, फागुन्दाह, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मडियाकट्टा, भवंरमरा, तुमडीकसा तथा मार्री बंगला तहसील के सोरली, गंजईडीह, आलीखुटा में ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए नोडल एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva