रायपुर (Raipur): 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव कॉलोनी विकास समिति के द्वारा धूमधाम से ऐतिहासिक रूप में मनाया गया. सेक्टर 1-2 स्थित श्री रूद्र हनुमान मंदिर परिसर में दिनभर हनुमान जी की पूजा अर्चना चलती रही, शाम को 6:30 बजे से शोभायात्रा प्रारंभ हुई, जो कि सेक्टर 1, 2, 3, 4, 5, 6 एवं 7 का भ्रमण करते हुए रात्रि 9:00 बजे वापस मंदिर परिसर पहुंची. शोभायात्रा सेक्टर-3 स्थित हनुमान मंदिर, सेक्टर चार स्थित शिव मंदिर एवं सेक्टर छह स्थित हनुमान मंदिर में भी दर्शन किए। जीवंत हनुमान जी का रास्ते में लोगों ने फूल माला, आरती एवं श्रीफल के साथ स्वागत किया। यात्रा समाप्ति पर उपस्थित जन समुदाय के द्वारा श्री हनुमान चालीसा एवं भजनों का पाठ किया गया, तत्पश्चात पंडित के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। अंत में लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। इस शोभायात्रा में हनुमान जी का जीवंत स्वरूप साथ में चला, जिसके पीछे भगवा ध्वज लहराते हुए महिला, पुरुष एवं बच्चे जयकारे के साथ चलते रहे। डीजे की धुन में श्री राम हनुमान के जयघोष एवं धार्मिक गीत संगीत ने वातावरण को राममय बना दिया। समिति का यह प्रथम प्रयास था, जिसमें धार्मिक पुनर्जागरण की छटा दिखाई दे रही थी। कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष रमेश साहू ने सदस्यों और उपस्थित जनसमुदाय को तन मन धन से सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva