संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय
कृष्णानगर: राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र स्थित लोकबंधु अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। शिविर में विशेष रूप से डॉ. अजय त्रिपाठी और पिछड़ा आयोग के सदस्य सत्येंद्र कुमार की मौजूदगी रही। शिविर में एक विशेष क्षण तब आया जब एक स्वयंसेवी ने 75वीं बार रक्तदान किया। इस योगदान को उपस्थित सभी लोगों ने सराहा और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। रक्तदान शिविर में आए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। आयोजनकर्ताओं ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इस तरह के कार्यक्रम समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को और मज़बूत करते हैं। इस मौके पर लोकबंधु अस्पताल के सीएमएस राजीव दीक्षित, अध्यक्ष डॉ अजय त्रिपाठी, पिछड़ा आयोग सदस्य शैलेंद्र कुमार बारी सहित लोकबंधु स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva