April 25, 2023   Admin Desk   



यूपी बोर्ड 2023 के परिणाम हुए घोषित: बालिकाओं ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा दोनो में मारी बाजी

लखनऊ/संवाददाता – संतोष उपाध्याय लखनऊ Lucknow: उत्तर प्रदेश हाई स्कूल मे 89.78 पर्सेन्ट कुल परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। जिसमें बालक 86,64 और बालिका 93.34 प्रतिशत पास हुए। इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल परीक्षार्थी 75.52 प्रतिशत पास हुए। जिसमे बालक 69.34 व बालिका 83.00 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल परीक्षा का परीक्षाफल विगत एक दशक में सर्वाधिक रहा है। परीक्षा में 31,06,157 संस्थागत, 10.297 व्यक्तिगत समेत कुल 31.16,454 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। 28,54,879 संस्थागत तथा 8,742 व्यक्तिगत समेत कुल 28,63,621 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 25,65,176 संस्थागत तथा 5,811 व्यक्तिगत समेत कुल 25,70,987 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.85 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.47 है। इस परीक्षा में सम्मिलित प्रदेश के 28,63,621 परीक्षार्थियों में से बालक 15,21,422 तथा 13,42,199 बालिकायें हैं। कुल उत्तीर्ण 25,70,987 परीक्षार्थियों में से 13,18,210 बालक तथा 12,52,777 बालिकायें उत्तीर्ण हुई हैं। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.64 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.34 है।सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 6.7 प्रतिशत अधिक है।संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 23.38 अधिक है। वर्ष 2022 की तुलना में बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 1.39 की वृद्धि तथा बालिकाओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 1.65 की वृद्धि हुयी है। आंशिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु विनियम के अन्तर्गत 3750 परीक्षार्थी पंजीकृत है। इण्टरमीडिएट परीक्षा में 25,85,718 संस्थागत समेत 1,82,462 व्यक्तिगत कुल 27,68,180 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। 24,11,402 संस्थागत तथा 1,59,600 व्यक्तिगत कुल 25,71,002 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 17,98,942 संस्थागत तथा 1,42,775 व्यक्तिगत कुल 19,41,717 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए । संस्थागत् परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 74.60 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.46 है। इस परीक्षा में सम्मिलित प्रदेश के 25,71,002 परीक्षार्थियों में से 14,07,572 बालक तथा 11,63,430 बालिकायें हैं। कुल उत्तीर्ण 19,41,717 परीक्षार्थियों में 9,76,059 बालक तथा 9,65,658 बालिकायें उत्तीर्ण हुई हैं। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.34 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.00 है। सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों से 13.66 अधिक है। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों से 14.86 कम है। वर्ष 2022 की तुलना में ससम्मान प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 2.73 की वृद्धि तथा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 5.32 की कमी हुई है।



Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE