लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय। सरोजनी नगर Sarojani Nagar: राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनी नगर में दिन शनिवार की शाम वेल्डिंग के दौरान भीषण आग लग गई । आग लगते ही थाना परिसर में हड़कंप मच गया । वेल्डिंग कर्मी सलमान पुत्र मोहम्मद सलीम ग्राम रहीमाबाद सरोजिनी नगर का निवासी जो आग से बुरी तरह से झुलस गया। वही माल खाना इंचार्ज वासुदेव पाठक वेल्डिंग कर्मी को बचाने में आग में झुलस गए । फिलहाल आनन फानन थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य के नेतृत्व में दोनों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया । इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । इस मौके पर तत्काल एसीपी विनय कुमार द्विवेदी पहुंचे और हुई घटना का जायजा लिया। सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया कि सरोजनी नगर थाना परिसर में शाम माल खाने की छत के पीछे वेल्डिंग कर्मी वेल्डिंग का कार्य कर रहा था, माल खाने के पीछे ज्वलनशील पदार्थ आयल व डीजल और मिट्टी के तेल का ड्रम रखा हुआ था, वेल्डिंग करते समय चिंगारी के गिरने से आग लग गई । इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई , सूचना मिलते ही तत्काल दो से तीन दमकल गाड़ियां फैब्रिकेट मौके पर पहुंची काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । माल खाना इंचार्ज वासुदेव पाठक वेल्डिंग कर्मी को बचाते समय आग में झुलस गए। फिलहाल आग में झुलस गए दोनों को उपचार हेतु तत्काल भेजा दिया गया है और खतरे से बाहर है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva