लखनऊ/संवाददाता - संतोष उपाध्याय। लखनऊ Lucknow: राजधानी लखनऊ में नगर निगम चुनाव प्रचार प्रसार को लेकर जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही हैं, वैसे वैसे सियासी सरगर्मी का तापमान बढ़ता चला जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के साथ साथ समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में जीत का ताल ठोक रहे हैं। 4 मई को मतदान होना है, कल शाम 5:00 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी क्रम में लखनऊ से बीजेपी से मेयर पद प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल लगातार जनसम्पर्क और सभाएँ कर के प्रत्याशियों को जितने की अपील कर रही हैँ। इसी कड़ी में सुषमा खरकवाल राजा बिजली पासी प्रथम में पार्षद प्रत्याशी ज्योति पाल को जितने की अपील की। उनका साफ तौर पर कहना है की विपक्ष में कोई भी पार्टी नहीं है, उनके पास मुद्दे नहीं है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ जनसभा कर रहे हैँ, जब 13 मई को परिणाम आएगा तो जनता जनार्दन किसके सर पर सेहरा बांधकर मिनी सदन में पहुंचाएगी या किस को बाहर का रास्ता फिलहाल सभी पार्टियां जोर-जोर से चुनाव प्रचार में जुटी है। इस मौके पर विनोद मौर्य, आसिफ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva