Home >> State >> Chhattisgarh

01 August 2023   Admin Desk



CG NEWS: जेसीआई रायपुर केपिटल लेडीस विंग द्वारा मड़ई-4 (खुशियों का मेला) आयोजित

रायपुर RAIPUR: जेसीआई रायपुर केपिटल लेडीस विंग द्वारा मड़ई - 4 (खुशियों का मेला) रविवार 30 जुलाई को राम नगर स्थित कर्मा भवन में आयोजित किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए लेडीस विंग की चेयरपर्सन अंजू जैन ने बताया कि मड़ई - 4 में पुरानी चीजे नई जैसी थी जिसका मुख्य उद्‌देश्य था जरूरतमंद लोगों को साड़ी, शर्ट, पैंट, जींस, टी-शर्ट, बच्चों के कपड़े, सूट, कंबल, चादर, खिलौने, जूते और भी बहुत कुछ दिया गया। लगभग 200 लोगों ने लाभ उठाया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल ऑफिसर जेसी निशित गोहिल थे। कार्यक्रम की कार्डिनेटर शालिनी जैन, कार्यक्रम निदेशक शीतल लुनिया व सोनू ओसवाल व को-कार्यक्रम निदेशक धानी शर्मा थी। 

उक्त अवसर पर संस्था सुपर चैप्टर डायरेटर चित्रांक चोपड़ा, संस्था इंचार्ज मुकेश केडिया, संदीप थौरानी, प्रणय बुरड़, संस्था के अध्यक्ष विक्रम गिरडकर, लेडी जेसी इंचार्ज सीए रोमिल जैन, पूर्व अध्यक्षा निशा चोपड़ा, सोनम जैन, स्मिता केडिया, चेयरपर्सन अंजू जैन, सचिव विभा जैन, पायल लोढ़ा, नेहा जैन, टीना ढ़ाबरे, रूपल गोहिल, राजश्री, विधि, श्री ढगे, नमिता, साधना, सनत जैन, आनंद जैन, कृतेश चौहान, कौशिक, मनीष व अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva