लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय
लखनऊ LUCKNOW: राजधानी लखनऊ के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई| बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पोषण ट्रैकर एप पर सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता फीडिंग में मात्रात्मक के साथ-साथ गुणात्मक सुधार करें | शून्य से पाँच साल तक के जिन बच्चों का वजन और लंबाई पोषण ट्रैकर पर फ़ीड होने से रह गया है, उन पर फोकस करते हुए सभी का विवरण फ़ीड किया जाए और उनकी नियमित निगरानी की जाए।
उन्होंने कहा कि संभव अभियान के तहत चिन्हित गंभीर तीव्र अति कुपोषित बच्चों सैम की छाया ग्राम्य स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस वीएचएसएनडी पर निगरानी की जाए और स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें छह प्रकार की दवाओं का पैकेट उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए |
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ब्लॉक समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक बीसीपीएम नियमित रूप से ई-कवच पर सैम बच्चों की फीडिंग करवाएं | सैम बच्चों का स्वास्थ्य प्रबंधन सामुदायिक स्तर और स्थानीय स्तर पर करने की व्यवस्था की जाए, ताकि कोई भी बच्चा उचित स्वास्थ्य प्रबंधन से अछूता न रह जाए।
उन्होंने कहा कि वीएचएसएनडी सत्र का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही कराना सुनिश्चित किया जाये | गंभीर एनीमिया से ग्रसित गर्भवती की नियमित निगरानी की जाए और उनकी प्रसवपूर्व जांच और परामर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जाना सुनिश्चित कराया जाए | गंभीर एनीमिया से ग्रसित गर्भवती को आयरन और कैल्शियम की गोलियां उपलब्ध कराना सुनिश्चित हो | अति गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों की सूची बनाकर उनके स्वास्थ्य सुधार के लिए उचित व्यवस्था की जाए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि एनीमिया से बचाव एवं उपचार के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री को विद्यालयों एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर चस्पा किया जाए । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, सीडीपीओ, स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ़ के प्रतिनिधि मौजूद रहे |
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva