Home >> State >> Uttar Pradesh

08 September 2023   Admin Desk



UP NEWS: जन शिक्षण संस्थान (सा.नि.) ने आयोजित किया शिक्षक सम्मान समारोह

* मेहंदी कौशल्य प्रतियोगिता में बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय

लखनऊ LUCKNOW: कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित जन शिक्षण संस्थान (सा.नि) लखनऊ द्वारा 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रशिक्षण केंद्र सुमित नगर फरीदीपुर व खुजौली  में प्रशिक्षकों का सम्मान  किया गया। 

संस्थान के निदेशक सौरभ कुमार खरे ने प्रशिक्षकों द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि गतवर्षों की भांति इसवर्ष भी संस्थान में उत्कृष्ट कार्यों हेतु संस्थान की प्रशिक्षिका अंचला देवी को प्रशिक्षणार्थियों को बैंक से लोन कराने, सरिता राठौर व  सौरभ सिंह चौहान को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 में सेन्टर संचालन में महत्वपूर्ण योगदान देने, केतकी देवी शतप्रतिशत उपस्थिति व समयबद्धता हेतु, तो वहीं  निशा यादव को स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने,  राजेश्वरी को सजावटी सामग्री बनाने व अधिक सफलता की कहानियों के संकलन हेतु,  शिप्रा श्रीवास्तव को ब्यूटी एंड वैलनेस अंतर्गत केंद्र के सफल संचालन व कौशल विकास के क्षेत्र में योगदान देने हेतु अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में बैंक ऑफ इण्डिया से बैंक मित्र ब्रजभान यादव ने प्रशिक्षणार्थियों को लोन संबंधी जानकारियां दी। 

उक्त कार्यक्रम में मेहंदी कौशल्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार द्वारा मंच  संचालन किया गया। सहायक कार्यक्रम अधिकारी शुभम मिश्रा, समाजसेवी नवीन कुमार, समाजसेवी गीता श्रीवास्तव सहित प्रशिक्षक, सैकड़ो प्रशिक्षणार्थी उपस्थिति रहें।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva