संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: आगामी त्यौहारों नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा और दीपावली को देखते हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने लखनऊ स्थित संगम सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जल निगम की चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता को किसी भी स्थिति में निर्माणाधीन कार्यों से परेशानी नहीं होनी चाहिए।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि जल निगम की विभिन्न परियोजनाओं में समयबद्धता और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन परियोजनाओं में देरी हो रही है, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर साफ-सफाई और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रभावित नहीं होनी चाहिएं। जनता की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बैठक में नगर विकास मंत्री ने उन स्थानों पर विशेष ध्यान देने को कहा जहां परियोजनाओं के चलते सड़कें काट दी गई हैं या मिट्टी खोदकर छोड़ दी गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे स्थानों पर कार्य पूरा होने तक सड़कों की अस्थायी मरम्मत की जाए, ताकि आम लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो।
त्योहारों के लिए विशेष तैयारी
मंत्री श्री शर्मा ने अधिकारियों को कहा कि आगामी नवरात्रि और अन्य पर्वों के दौरान मंदिरों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र होंगे। ऐसे में सभी प्रमुख मार्गों, सार्वजनिक स्थलों और पूजा स्थलों पर व्यापक सफाई अभियान और सुचारू पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पानी की अतिरिक्त आपूर्ति और टैंकरों की व्यवस्था पहले से कर ली जाए।
अधिकारी करें फील्ड मॉनिटरिंग
बैठक में उपस्थित जल निगम और नगर विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि त्योहारों से पहले चल रहे कार्यों की फील्ड मॉनिटरिंग प्रतिदिन की जाए। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर यह सुनिश्चित करें कि काम की गति बनी रहे और जहां भी जनता को परेशानी की आशंका है, वहां तत्काल समाधान किया जाए। उन्होंने दोहराया कि निर्माणाधीन कार्यों की वजह से जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी और कर्मचारी त्योहारों से पहले फील्ड पर सक्रिय रहकर कार्यों की समीक्षा करें। जनता की सुविधा हमारी पहली जिम्मेदारी है। बैठक में एमडी जल निगम रमाकांत पांडेय,निदेशक नगरीय निकाय अनुज झा, अपर निदेशक श्रीमती रितु सुहास सहित अन्य संबंधित अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva