18 September 2023   Admin Desk



UP NEWS: महज 48 घंटे के अंदर लूट की घटना का डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने किया खुलासा

लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय

लखनऊ LUCKNOW: राजधानी लखनऊ के पुलिस आयुक्त एस.बी. शिरडकर लखनऊ द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व पुलिस उपायुक्त मध्य अपर्णा कौशिक व अपर पुलिस उपायुक्त मध्य मनीषा सिंह के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त महानगर नेहा त्रिपाठी के निर्देशन में, पुलिस आयुक्त के क्राइम टीम प्रभारी / प्रभारी निरीक्षक मड़ियाव शिवा नन्द मिश्रा मय क्राइम टीम व प्रभारी निरीक्षक राजकुमार थाना हसनगंज लखनऊ के कुशल नेतृत्व में सर्विलांस प्रभारी उ.नि. प्रशान्त वर्मा एवं उनकी सर्विलांस टीम के सहयोग से दिन रविवार को थाना हसनगंज पुलिस टीम दिन रविवार की शाम के समय थाना हसनगंज क्षेत्र के शंकर नगर चौहारे के पास व्यापारी के कर्मचारी से मार पीट कर तीन लाख पचास हजार अभिषेक मिश्रा, श्यामू शुक्ला, नवीन वाजपई, जितेन्द्र कुमार अवस्थी अरूण वर्मा उर्फ अर्जुन को मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया पुलिस के मुताबिक 14 सितम्बर 2023 को वादी  प्रतीक बंसल के द्वारा थाना हसनगंज पर तहरीर दी गयी कि उनके कर्मचारी अवधेश कुमार पाण्डेय उर्फ पम्मू से 13 सितम्बर 2023 की शाम को समय लगभग 19.30 बजे दो मोटर साईकिल पर सावार चार अज्ञात लूटेरों द्वारा तमंचा दिखाकर झोले में रखे लगभग 3 लाख 50 हजार रूपये नगद, टीफिन कागजात व चाबी कर्मचारी के साथ मार पीट कर छीन लिये तथा फरार हो गये। 

उक्त सूचना पर थाना हसनगंज पर मु.अ.सं. 131/2023 धारा 394 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में एसएचओ हसनगंज द्वारा टीम गठित की गई। पुलिस आयुक्त लखनऊ की क्राइम टीम प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा व सर्विलांस टीम प्रभारी उ.नि. प्रशान्त वर्मा व उनकी टीम के सहयोग से अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु तलाश प्रारम्भ की गयी। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अभियुक्तों की पहचान की गयी तथा अथक प्रयास से घटना के पंजीकृत होने के लगभग 48 घण्टों के भीतर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी करते हुये घटना का सफल अनावरण किया गया।

अभियुक्तगण की अपराध में संलिप्ता व लूटे गये माल व तमंचे की बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411/120बी भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। रूपये लूट कर भागने वाले तथा लूट में सहयोग करने वाले वांछित अभियुक्तगण राजीव श्रीवास्तव, दीपक उर्फ पकड़े गये अपराधियों में से जितेन्द्र अवस्थी व्यापारी प्रतीक बंसल का विश्वसनीय डाईवर है तथा विगत सात वर्षों से उनके पास काम कर रहा है। जितेन्द्र अवस्थी के द्वारा पैसा ले जाने की सूचना घटना में सामिल अन्य अभियुक्तों को दी गयी थी।

गिरफ्तार अभियुक्त राजीव श्रीवास्तव पुत्र स्व. रमेश श्रीवास्तव, दीपक उर्फ अभिषेक मिश्रा पुत्र सुनील कुमार, श्यामू शुक्ला पुत्र राम सागर शुक्ला, नवीन वाजपेई पुत्र राम नारायण वाजपेई, जितेन्द्र कुमार अवस्थी पुत्र रमेश चन्द्र अवस्थी, अरूण वर्मा उर्फ अर्जुन पुत्र राजकुमार वर्मा। अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्र.नि. राजकुमार उ.नि. अनुराग द्विवेदी, व.उ.नि. दिनेश प्रसाद उ.नि. गिरीश दत्त पाण्डेय, उ.नि. दिनेश सिंह उ.नि. आशुतोष सिंह थाना हसनगंज लखनऊ। उ.नि. संतोष कुमार, हे.का. युसुफ हुसैन का.  इन्द्रजीत कुमार, का. मनीष, का. अक्षय यादव, एसएसपी मृत्युंजय नाथ शर्मा, थाना हसनगंज, लखनऊ क्राइम टीम प्रभारी / प्रभारी निरीक्षक मड़ियाव शिवाकान्त मिश्रा, हे. का. अतुल पाण्डेय, हे.का. सरताज, हे.का. गीतम, हे.का. हवीव, हे.का. जीत सिंह हे.का. अश्वनी, हे (का) मनोज शुक्ला हे.का. इन्द्र प्रताप सिंह, का. मुकेश का. विशेश का. मधुरेन्द्र  का. दिलीप मध्य जोन सर्विलांस सेल उ.नि. प्रशान्त वर्मा सर्विलांस प्रभारी हे.का. शरीफ खान, हे (का) अशीषकुमार मिश्र हे (का) अखिलेश कुमार सिंह, का. गोविंद सिंह, का. अंकित शर्मा, का. बलवंत, का. विमल चंद्र, से पुरस्कृत किया गया।



Advertisement





Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE