लखनऊ संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय
सरोजनीनगर SAROJANI NAGAR: राजधानी लखनऊ में दिन शुक्रवार को वार्ड सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित शमा बिहार कालोनी बेसमेंट मस्जिद वाली कच्ची सड़क का पार्षद राम नरेश रावत के द्वारा एक सौ दस मीटर लंबी और चार मीटर चौंडी इंटरलॉकिंग सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। शमा बिहार कालोनी में बेसमेंट मस्जिद नईम जी के घर से रवी सक्सेना जी के घर के सामने तक 110 मीटर लंबी 4 मीटर चौंडी इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कार्य नगर निगम विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है।
वार्ड के पार्षद राम नरेश रावत नेवार्ड सरोजनीनगर प्रथम की अपनी पुरानी प्रथा को जारी रखते हुए वार्ड के भाजपा कार्यकर्त्ता राजेश गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष से अपनी उपस्थिति में नारियल तुड़वाकर विधि विधान से पूजा पाठ करवाकर कार्य का शिलान्यास करवाया। इंटरलाकिंग सड़क नाली का निर्माण कार्य 10 लाख रुपए की लागत से नगर निगम विभाग द्वारा किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट के साथ वार्ड अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, राजेश गुप्ता, प्रीतम सिंह, राजन गुप्ता, संकटा गुप्ता, संतोष त्रिपाठी, जय राम यादव, अभय द्रिवेदी, नईम खान, शमीम खान, शाहनवाज, रवी सक्सेना, सुरेंद्र रावत, जहीर खान, आशीष शुक्ला व कालोनी के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे । लोगो ने रोड निर्माण की खुशी में आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर विधायक राजेश्वर सिंह केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर महापौर सुषमा खर्कवाल को धन्यवाद किया और कहा विधायक राजेश्वर सिंह, सांसद कौशल किशोर महापौर सुषमा खर्कवाल व नगर आयुक्त के अथक प्रयास से ही इंटरलॉकिंग सड़क नाली का निर्माण कार्य हो रहा है। बीस वर्षो से यहां के निवासी दलदल व कच्ची सड़क पर रह रहे थे। अब यहां के निवासियों को पक्की सड़क निर्मित होकर मिलने जा रही है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva