रायपुर: छत्तीसगढ़ रायफल एसोसिएशन के द्वारा निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 28 अगस्त से 06 सितम्बर से किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए शूटर्स ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के करीब 388 शूटर्स ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष जिंदल स्टील के सहयोग से कराया जाता है जिसमें प्रदेश के शूटर्स हर वर्ष भाग लेते रहे हैं।
28 अगस्त से शुरू हुई इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए, जहां उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोसिएशन एवं जिंदल स्टील को बधाई दी साथ ही इस चैंपियनशिप में विजयी शूटर्स को भी बधाई दी, उन्होंने कहा चैंपियनशिप में यदि कोई प्रतिभागी भाग लेता हैं तो निश्चित तौर पर उसे कुछ न कुछ सीखने जरूर मिलता हैं इसलिए खिलाड़ी को हार के बाद निराश नहीं होना चाहिए और लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। डॉ.कमलप्रीत सिंह सचिव लोकनिर्माण विभाग, अनिल साहू प्रमुख सचिव मौसम एवं जलवायु एवं जिंदल स्टील प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन विशेष अतिथि शामिल हुए।
इस बार 388 शूटर्स इस प्रतियोगिता में शामिल हुए जिसमें अलग-अलग श्रेणी में 50 मीटर रायफल, 10 मीटर एयर रायफल एवं पिस्टल, 25 मीटर एयर तथा सेंटर फायर पिस्टल के इवेंट हुए जिसमें सभी शूटर्स ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva