22 October 2023   Admin Desk



UP NEWS: पांचो तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 538 प्रकरण प्राप्त हुए, 116 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण

लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय

लखनऊLUCKNOW: राजधानी लखनऊ जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि जनपद की पांचों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये गये । जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की इन शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये।   

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायत कर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सदर में 63 में से 11 प्रकरण का निस्तारण प्रकरण, तहसील मलिहाबाद में 92 में से 26 प्रकरण का निस्तारण, तहसील बीकेटी में 117 में से 29 प्रकरण का निस्तारण, तहसील मोहनलालगंज में 182 में से 33 प्रकरण का निस्तारण तथा तहसील सरोजनीनगर में 84 में से 17 प्रकरण का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दिये गये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस 105, राजस्व एवम पुलिस संयुक्त 04, राजस्व 240, विकास 36, समाज कल्याण 22, चिकित्सा 02, नगर निगम 04 तथा अन्य 127 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva