लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय
सरोजनीनगर SAROJANI NAGAR: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को उन्नीस लाख पचहत्तर हजार की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास पार्षद द्वारा किया गया। यह सड़क प्रथम वार्ड के हनुमान पुरी गली नंबर दो में बन रही है। इस मौके पर पार्षद गीता देवी ने कहा कि इस सड़क को बनाने में महापौर सुषमा केंद्रीय मंत्री व सांसद कौशल किशोर विधायक सरोजिनी नगर डॉ. राजेश्वर सिंह के सहयोग व आशीर्वाद से पंकज राम दुलारे बूथ अध्यक्ष वाली सड़क नाली का शिलान्यास कार्यक्रम किया गया।
इस मौके पर निवासी पंकज कुमार ने बताया की करीब 15 सालों से यह रोड कच्ची ही पड़ी है इस पर पानी भर पानी भर जाने की वजह से हम लोग का निकलना दुर्लभ हो जाता है, पार्षद गीता देवी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और उन्होंने जो कहा उसे पूरा किया। हम सभी वार्ड वासी कॉलोनीवासी उनके इस कार्य से बहुत खुश हैं। उनका दिल से धन्यवाद देते हैं।
उक्त कार्यक्रम में समस्त वार्ड सरोजनीनगर प्रथम के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही और क्षेत्रीय मंत्री अवध क्षेत्र पिछड़ा मोर्चा संजय गुप्ता राजा भैया विधानसभा के वरिष्ठ नेता भुनेंद्र प्रताप मुन्ना, वार्ड के अध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव, मंडल मंत्री सद्गुरु प्रसाद, पंकज कुमार मंडल उपाध्यक्ष अनु मोर्चा, रामदुलारे बूथ अध्यक्ष, बूथअध्यक्ष पुष्पा नेगी, सुशील वर्मा , राघवेंद्र मिश्रा , राजनंदन सिंह, बनवारी लाल शर्मा, अमित वर्मा, उषा देवी, प्रेमलता श्रीवास्तव, फैजल खान, माता प्रसाद तिवारी, हरिश्चंद्र लोधी सहित अन्य उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva