लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय
लखनऊ LUCKNOW: राजधानी लखनऊ में चलाये जा रहे महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अनुक्रम में एवं पुलिस उपायुक्त दक्षिणी विनीत जायसवाल व अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी शशांक सिंह के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी एवं प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर शैलेन्द्र गिरि के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं.- 0473/ 23 धारा 354 (घ) भादवि. व 11 (iv)/12 पॉक्सो एक्ट वाँछित एक अभियुक्त मो. आजाद निवासी लखनऊ उम्र 22 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर दिन शनिवार को कानपुर रोड पर स्थित लक्ष्मण नर्सरी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त मो. आजाद उपरोक्त के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 354 व पॉक्सो एक्ट में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। घटना 26 अक्टूबर 2023 की है, वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी गयी कि वादी की नाबालिग पुत्री उम्र करीब 14 वर्ष जो घर से प्रतिदिन ट्यूशन पढ़ने जाती थी । वादी की पुत्री द्वारा ट्यूशन जाने से मना करने पर पिता द्वारा पूछने पर पुत्री ने बताया कि रास्ते में दो लड़के प्रतिदिन आते-जाते परेशान करते हैं, छेड़ते हैं। वादी की तहरीर पर थाना स्थानीय पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कर थाना स्थानीय से पुलिस टीमें बनाकर नामजद वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा वाँछित अभियुक्त मो. आजाद उम्र 22 वर्ष को कानपुर रोड पर स्थित लक्ष्मण नर्सरी के पास से गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी। अभियुक्त मो. आजाद उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva