रायपुर RAIPUR: सालासर बालाजी मंदिर सेवा समिति द्वारा रविवार 29 अक्टूबर 2023 को बालाजी धाम रायपुर में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन संध्या 7.30 से रखा गया है। समिति के अध्यक्ष सुरेश गोयल कार्यकर्म प्रभारी ईश्वरप्रसाद अग्रवल प्रचार प्रसार प्रभारी कर्तव्य अग्रवाल ने बताया की आज आयोजित कवि सम्मेलन मैं पद्मश्री सुनील जोगी दिल्ली डॉक्टर कीर्ति काले दिल्ली दिनेश बावरा मुंबई डॉक्टर सुमन दुबे लखनऊ गौरव शर्मा मुंबई जानी बैरागी मध्यप्रदेश अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का संचालन पद्मश्री सुनील जोगी करेंगे।
सभी विश्व विख्यात कवि शरद पूर्णिमा के अवसर पर शाम 7.30 से अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की शुरुवात बालाजी की पूजा आरती के बाद होगी मंदिर परिसर में उपस्थित सभी भक्तो के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी रखी गई है। संपूर्ण मंदिर परिसर को विद्युत साज सज्जा के साथ-साथ प्रांगण परिसर में विशाल बैठक की व्यवस्था के साथ एलइडी स्क्रीन भी लगाए गए है। मंदिर को फूलो से भी सजाया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने एवम व्यवस्थित बनाने के लिए अनेक समितियों का भी गठन किया गया है। समितियों के अंतर्गत भोजन यातायात बैठक मंच लाइट फूल प्रसाद व्यवस्था समितियों का गठन कर कार्य किया जा रहा है।
सालासर बालाजी मंदिर छत्तीसगढ़ का एक मात्र मंदिर है जिसमे लिफ्ट की व्यवस्था है। बुजुर्गो एवम निसक्तजनों द्वारा मंदिर में बालाजी के दर्शन लाभ प्राप्त कर सकते है। सालासर बालाजी मंदिर कमरे का सर्व सुविधा युक्त भवन है। जिसमे धर्मी एवम मांगलिक कार्य संचालित होते है। सालासर बालाजी मंदिर में प्रत्येक मंगलवार एवम शनिवार को हनुमान चालीसा का संगीत मय पाठ होता है। माह की प्रत्येक पूर्णिमा में सुंदर काण्ड एवम विशाल भंडार का आयोजन किया जाता है। जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु सामिल होते है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुरेश गोयल जगदीश प्रसाद अग्रवाल राजेश अग्रवाल नवल अग्रवाल संजय सिंघल पवन अग्रवाल कर्तव्य अग्रवाल रामावतार अग्रवाल सत्यनारायण मित्तल चिमन अग्रवाल दिलीप केडिया कमल गुप्ता सुरेश केडिया गिरिराज गर्ग केश्रीचंद अग्रवाल प्रकाश अग्रवाल जयकिशन जाखोडिया सहित बड़ी संख्या में भक्त जन लगे हुए है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva