लखनऊ Lucknow, UP: प्रदेश के सभी जिलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 9 दिसम्बर को होगा। इसके सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां चल रहीं हैं। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव संजय सिंह प्रथम ने बताया कि लोक अदालत में सभी प्रकार के दीवानी, आपराधिक एवं राजस्व वादों का अधिकाधिक संख्या में सुलह समझौतों के आधार पर त्वरित निस्तारण किया जायेगा। मेरठ के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश और लोक अदालत के नोडल अधिकारी बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंच कर सुलह समझौतों के आधार पर वादों का निस्तारण करवा सकते हैं।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva