Home >> State >> Uttar Pradesh

28 July 2024   Admin Desk



1 करोड़ 46 लाख 1 सौ रुपए मूल्य की 1.393 हेक्टेयर भूमि को कराया गया कब्ज़ा मुक्त

संवाददाता संतोष उपाध्याय 

लखनऊ: राजधानी लखनऊ जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बताया गया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में शनिवार को मोहनलालगंज तहसील, तहसील सरोजनीनगर, तहसील मलिहाबाद, तहसील बीकेटी व तहसील सदर की सरकारी भूमि जो कि अभिलेखों में नवीन परती/ बंजर/ ऊसर/ चारागाह/ तालाब आदि की श्रेणी में अंकित है से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। 

उक्त अभियान में उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर, उप जिलाधिकारी बीकेटी, उप जिलाधिकारी सदर  व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया। उक्त अभियान में तहसील सरोजनीनगर के अन्तर्गत ग्राम नीवा में ऊसर के रूप में दर्ज भूमि जिसका कुल रकबा 0.975हे0 और बाजार मूल्य 75 लाख 80 हजार है पर से अवैध कब्जा हटाया गया। 

इसी प्रकार तहसील मलिहाबाद के ग्राम कनार की पशुचर भूमि जिसका रकबा 0.0630हे पर से जिसका बाजार मूल्य 1 लाख 89 हजार है पर  स्थाई अतिक्रमण करके अवैध कब्जा किया गया था जिसकी बेदखली हेतु धारा 67 का वाद योजित किया गया। तहसील मोहनलालगंज के ग्राम मीरानपुर दखिना शेखपुर में पशुचार और बंजर की भूमि  रकबा क्रमश 0.014हे व 0.031हे जिसका बाजार मूल्य 42 लाख है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई।

तहसील बीकेटी के ग्राम चकपिरथीपुर की युवक मंगल दल की भूमि  जिसका कुल रकबा 0.0570 हे0 जिसका बाजार मूल्य 1 लाख 31 हजार 1 सौ रुपए है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई।

तहसील सदर के ग्राम कठिगरा में पशुचर में दर्ज भूमि जिसका कुल रकबा 0.2530 हे0 जिसका बाजार मूल्य  25 लाख है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई। इस प्रकार राजस्व टीम द्वारा कुल 1.393 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करते हुए कुल 1 करोड़ 46 लाख 1सौ रुपये मूल्य की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। 

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासकीय भूमियों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva