Home >> State >> Uttar Pradesh

16 October 2024   Admin Desk



लखनऊ में बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों कि छंटनी से कर्मचारियों में भारी आक्रोश

संवाददाता सन्तोष उपाध्याय

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को को प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद की अध्यक्षता में तालकटोरा में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ की बैठक की गई, जिसका संचालन देवेंद्र कुमार पांडे ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद ने कहा कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा कुल कर्मचारियों कि संख्या का लगभग 51% भाग के बराबर कर्मचारियों की तैनाती कर बिजली के लाइनों का अनुरक्षण,सब स्टेशनों का परिचालन, राजस वसूली, विद्युत विक्षेदन आदि कार्य कराया जा रहा है, कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण उनके ऊपर कार्य का अधिक भार पड़ने से बड़े पैमाने पर दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें प्रत्येक वर्ष सैकड़ो कर्मचारियों को जान गंवानी पड़ रही हैं। ऐसे में कर्मचारियों की  छंटनी करने से जहां एक तरफ उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा तो वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों की दुर्घटनाओं में वृद्धि होगी। जिसको ध्यान में रखकर संगठन द्वारा तालकटोरा लखनऊ में बैठक कर छंटनी का विरोध किया गया और दिपावली पर्व से पूर्व अक्टूबर 2024 के वेतन का भुगतान करने कि मांग कि गई अन्यथा की स्थिति में छंटनी के विरोध में दिपावली से पहले आन्दोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर देवेन्द्र कुमार पाण्डेय,प्रदेश महामंत्री सहित सभी पदाधिकारीयों ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा।



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva