रायपुर: एमिटी बिजनेस स्कूल, एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और यूनिसेफ (UNICEF) के सहयोग से "डिजिटलीकरण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में वित्त और बैंकिंग में नवाचार और चुनौतियाँ" विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 6 और 7 फरवरी 2025 को सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य वित्तीय क्षेत्र में डिजिटल बदलाव और एआई के प्रभाव से उत्पन्न चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करना था।
उद्घाटन सत्र में कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सीए करन गुप्ता, प्रबंध साझेदार, करन गुप्ता एंड कंपनी, ने वित्तीय क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका को उजागर किया। विशेष अतिथि अशोक पाराशर, AGM (SME), SBI, ने बैंकिंग में डेटा की महत्ता और इसकी अनदेखी किए जाने वाले पहलुओं पर चर्चा की। प्रो. (डॉ.) एस. के. बराल, डीन, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय, IGNTU, ने अपने विचार साझा किए। कुलपति प्रो. (डॉ.) पीयूष कांत पांडे ने वित्तीय धोखाधड़ी, डेटा क्रांति और एआई के भविष्य में प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एआई और डिजिटल क्रांति का सही उपयोग वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने में मदद कर सकता है और यह एक वरदान या अभिशाप हो सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम डेटा का उपयोग कैसे करते हैं। इसके साथ ही, प्रो. (डॉ.) सौरभ चतुर्वेदी, प्रो-वाइस चांसलर, और प्रो. (डॉ.) सुमिता डेव, डिप्टी प्रो-वाइस चांसलर, ने सम्मेलन के विषय की प्रासंगिकता पर जोर दिया।
इस दो दिवसीय सम्मेलन में चार तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिनका संचालन डॉ. अमित मंगलानी, डॉ. पूजा पांडे, सीए शरद काकानी, और सीएमए (डॉ.) शिल्पी गुप्ता द्वारा किया गया। आयोजन समिति का नेतृत्व डॉ. प्रदीप कुमार अस्थाना (संयोजक), डॉ. ग़ज़ाला यास्मीन अशरफ़ (सह-संयोजक), और डॉ. शिल्पा पांडे (आयोजन सचिव) द्वारा किया गया। इस सम्मेलन को वैश्विक स्तर पर 200 से अधिक शोध सार प्राप्त हुए, और 100+ शोध पत्रों की प्रस्तुतियाँ ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में दी गईं।
समापन सत्र में श्रीमती अदिति जैन और सीए कृतिका नथानी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजकों की सराहना की। इस सम्मेलन ने डिजिटल युग में वित्त और बैंकिंग क्षेत्र की वर्तमान और भविष्य की संभावनाओं पर गहन चर्चा को प्रोत्साहित किया, जिससे प्रतिभागियों को वित्तीय क्षेत्र में नवाचारों और एआई-आधारित समाधानों पर नई दृष्टि प्राप्त हुई।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva