रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025 में बी.एस.सी नर्सिंग, एम.एस.सी. नर्सिंग तथा पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए निःशुल्क ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित की गई है।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा बी.एस.सी., एम.एस.सी. एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 02 अप्रैल 2025 तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 शुक्रवार तक शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। उक्त प्रवेश परीक्षाओं के लिए त्रुटि सुधार 26 अप्रैल 2025 से 28 अप्रैल 2025 तक शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित की जाएगी।
बी.एस.सी. नर्सिंग की संभावित परीक्षा 29 मई गुरूवार को पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
इसी तरह एम.एस.सी. की संभावित परीक्षा 05 जून गुरूवार को पूर्वान्ह सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तथा पोस्ट बेसिक नर्सिंग की संभावित परीक्षा 05 जून गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक जिला मुख्यालय बिलासपुर तथा रायपुर में निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध रहेगी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva