Home >> State >> Chhattisgarh

18 May 2025   Admin Desk



मैट्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान छात्रों ने किया सारडा इंडस्ट्रीज का औद्योगिक भ्रमण

रायपुर,CG (INDIA): मैट्स यूनिवर्सिटी  रायपुर के स्कूल ऑफ़ साइंस ने एम.एस.सी. रसायन शास्त्र और बी.एस.सी. अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए  गुरुवार, 15 मई को सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड सिलतरा में औद्योगिक  भ्रमण का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कुलपति प्रो. (डॉ.) के.पी. यादव और विज्ञान संकाय के प्रोफेसर एंड हेड डॉ. आशीष सराफ के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड (एसईएमएल) को स्टील (स्पंज आयरन, बिलेट्स, फेरो अलॉयज, माइनिंग, पावर, पेलेट्स, आयरन ओर, वायर रॉड मिल, इको ब्रिक्स) के सबसे कम लागत वाले निर्माताओं  में शामिल रहा है और यह भारत में फेरो अलॉयज के सबसे बड़े निर्माताओं और निर्यातकों में से एक है। इस औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य कोयला आधारित भाप बिजली संयंत्र की कार्यप्रणाली के बारे में जानना और इस्पात उद्योग के संचालन में व्यावहारिक अंतर्दृष्टि प्रदान करना था।

सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड के एजीएम-एचआर सुरेंद्र कुमार लांजेवार के दिशा निर्देशन में मैनेजर  (सीएजी) परमानंद सेन, ओपी अग्रवाल और एचआर टीम से राकेश वर्मा सहित प्रशिक्षण टीम ने औद्योगिक भ्रमण का नेतृत्व किया। सारडा इंडस्ट्रीज में औद्योगिक यात्रा छात्रों को सुरक्षा प्रोटोकॉल की  जानकारी और संयंत्र दौरे के दौरान पहने जाने वाले  हेलमेट के वितरण  के साथ शुरू हुई।

'सिनर्जी इज एनर्जी' के ध्येय वाक्य के साथ टेक्निकल और एचआर टीम द्वारा राष्ट्रीय व  वैश्विक स्तरों पर कंपनी के उत्पादन पर एक डॉक्यूमेंट्री  प्रस्तुत की  गई। इस प्रस्तुति में गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली, स्वास्थ्य सुरक्षा और पर्यावरणीय स्थिरता पर भी जोर दिया गया।

इसके बाद, छात्रों ने स्पंज आयरन डिवीजन का विजिट किया जहां उन्होंने लौह अयस्क को स्पंज आयरन में बदलने की प्रक्रिया देखी, जो स्टील उत्पादन में एक महत्वपूर्ण मध्यवर्ती है। विशेषज्ञ इंजीनियरों ने यहां छात्रों को संबोधित  करते हुए प्लांट के लेआउट, उपकरण और सुरक्षा प्रोटोकॉल पर प्रकाश डाला, जिसमें डीआरआई  प्रक्रिया  जिसमें ऑक्सीजन को खत्म करने और धातु लोहा बनाने के लिए एक कम करने वाली गैस या मौलिक कार्बन के साथ लौह अयस्क को कम करना शामिल है।

इस औद्योगिक यात्रा का कुशल समन्वय स्कूल ऑफ साइंसेज के प्रोफेसर डॉ. नितिन जायसवाल, डॉ. अविधा श्रीवास्तव और डॉ. सिद्धार्थ कुमार द्वारा किया गया।

यह यात्रा छात्रों के लिए अत्यधिक लाभकारी रही जिससे उन्हें औद्योगिक प्रक्रियाओं और बिजली उत्पादन की व्यावहारिक समझ में अंतर्दृष्टि मिली। इसमें छात्रों के बीच ऐसे चुनौतीपूर्ण वातावरण में काम करने वाले कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए गहरी प्रशंसा को बढ़ावा दिया गया जो आधुनिक उद्योगों की मांगों का पूर्ण  करते हैं। इसके अलावा, इसमें  यह भी रेखांकित किया कि कैसे एक कंपनी नवाचार और लचीलेपन के माध्यम से स्थिरता बनाए रख सकती है।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva