09 November 2022   Admin Desk



प्रेस विरासत पंडित युगुल किशोर शुक्ल सम्मान से होंगे अलंकृत डॉ. शाहिद अली

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली को मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक कार्यों से समाज को संतुलित सुरक्षित व संस्कारित बनाने की दिशा में किये गये विशिष्ट योगदान के लिये 'प्रेस विरासत पंडित युगुल किशोर शुक्ल सम्मान' से अलंकृत किया जायेगा। यह पुरस्कार इंटिग्रेटेड सोसाइटी ऑफ मीडिया प्रोफेशनल्स (आईएसएमपी) संस्थान लखनऊ द्वारा 11 नवम्बर 2022 (शुक्रवार) को लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की जन्मभूमि रत्नागिरी, महाराष्ट्र में छठवां एजीएम 'आदर्श 2022’ में प्रदान किया जायेगा। प्रतिष्ठित संस्था इंटिग्रेटेड सोसाइटी ऑफ मीडिया प्रोफेशनल्स (आईएसएमपी) प्रेस आचार संहिता के अनुसार व्यवहार करने, उनसे समाज के प्रति उत्तरदायी बनाने के भाव को जगाने, प्रोत्साहित करने, शिक्षण-प्रशिक्षण देने के साथ सामाजिक कुरीतियों, अंधविश्वासों, पर्यावरण प्रदूषण के विरुद्ध जनजागरण के माध्यम से अभियान चलाने तथा हिंदी भाषा को प्रतिष्ठापित करने की दिशा में कार्य करती है। यह प्रतिष्ठित सम्मान सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है। उल्लेखनीय है कि मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. शाहिद अली पिछले 27 वर्षों से अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे हैं। आपके निर्देशन में 15 एम.फिल. एवं 08 शोधार्थियों को पी-एच.डी. एवार्ड हो चुकी है। मीडिया शोध पर आपकी पुस्तक 'रिसर्च मेथड्लाजी इन कम्युनिकेशन एंड मैनेजमेंट' विद्यार्थियों में काफी लोकप्रिय है। लगभग 50 से अधिक शोध पत्र एवं अनेकों आलेख राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं। अनेकों शोध संगोष्ठियों में सहभागिता सहित कई विश्वविद्यालयों में आपके व्याख्यानों का लाभ मीडिया के क्षेत्र में मिल रहा है। सक्रिय पत्रकारिता में रहते हुए बिलासपुर टाईम्स, ब्लिट्ज, ईटीवी हैदराबाद जैसे लोकप्रिय मीडिया संस्थानों में भी आपने उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं। पिछले चार वर्षों से पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी आफ इंडिया रायपुर चैप्टर के चेयरमैन हैं और कई महत्वपूर्ण संगोष्ठियों का भी आयोजन किया जा रहा है।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva