Home >> State >> Chhattisgarh

16 November 2022   Admin Desk



मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एवं मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा तनाव प्रबन्धन पर एक दिवसीय विषेश सर्त्का आयोजन

रायपुर: गत् 16 नवम्बर 2022 तक मैट्स  के कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग द्वारा (तनाव प्रबन्धन) पर एक दिवसीय विषेश सर्त्का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मैट्स विश्वविद्यालय के (ईम्पैक्ट सेन्टर), जुबली हॉल पंडरी, रायपुर में आयोजित था।

कार्यक्रम पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. दिलीप नलगे (एम.डी.) (वर्तमान समय आप आर. डी. मेमोरियल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हॉस्पीटल भोपाल में संहिता सिद्धान्त विशय के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है) थे। जिन्होने विद्यार्थीयों को अपना भागदौड़ भरी जिन्दगी में कैसे अपने मन को शांत एवं एकाग्र रखें जिससे हम अपने लक्ष्य निर्धारित कर सफलता कैसे प्राप्त कि जाये इसके गुर बताये।

विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. उमेश गुप्ता ने विद्यार्थीयों तथा प्राध्यापकों को निरंतर इस तरह के आयोजन हेतू प्रेरित किया।

मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति - प्रो. (डॉ.) के. पी. यादव, उप-कुलपति प्रो. (डॉ.) दीपिका ढांड, महानिदेशक प्रियेष पगारिया, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा ने विभाग को बधाई प्रेशित की तथा विद्यार्थीयों के उज्जवल भविश्य की कामना की।

कार्यक्रम का सफल संयोजन कॉमर्स एवं मैनेजमेंट स्टडीज विभाग के समस्त प्रध्यापक गण एवं विद्यार्थीयों द्वारा किया गया।



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva