लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय। लखनऊ/दुबग्गा: राजधानी लखनऊ दुबग्गा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली। निधि हत्या कांड मीडिया में लगातार खबरें सुर्खियों में रही तीसरे दिन पुलिस ने सुफियान अपराधी को गिरफ्तार किया।
लखनऊ दुबग्गा थाना क्षेत्र में निधि गुप्ता की हत्या कर फरार रहे अपराधी सुफियान दुबग्गा पुलिस के हत्थे चढ़ा। निधि गुप्ता का हत्यारा सूफियान दुबग्गा पॉवर हाउस से पकड़ा गया। लखनऊ दुबग्गा पुलीस टीम ने मिलकर जगह - जगह छापे मारने के उपरांत दिन शुक्रवार की दोपहर को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना दुबग्गा पर पंजीकृत मु.अ.सं. - 231/22 धारा 302 भादवि व 3/5(1) उ.प्र. विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम मे वांछित 25 हजार रूपये का ईनामी अपराधी सूफियान पुत्र मो. राजू निवासी डूडा, चार मंजिला कालोनी थाना दुबग्गा लखनऊ की गिरफ्तारी हेतु पावर हाउस चौराहा के पास तलाश की जा रही थी कि झाड़ियों मे छिपकर बैठे उक्त अपराधी द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। जब पुलिस की जवाबी कार्यवाही में अपराधी के दाहिने पैर मे गोली लगी है। मौके पर इसके साथ एक 12 बोर अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस 12 बोर मौके से अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया।
फिलहाल घायल सूफियान अभियुक्त को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेन्टर भेजा गया है। इस समय अभियुक्त पुलिस के हिरासत मे है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva