सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र में दिन मंगलवार को रोशन जैकब मण्डलायुक्त लखनऊ द्वारा विकास खण्ड सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत गोंदौली में जल निगम द्वारा निर्मित करायी जा रही पानी की टंकी का स्थलीय निरीक्षण करते हुए ग्राम में बिछाई जा रही पाईप लाईन से ध्वस्त रास्तों का सही तरीके से गुणवत्ता परक पैचिंग का निर्देश दिया। उसके बाद ग्राम पंचायत ऐन का निरीक्षण किया गया। सबसे पहले ग्राम पंचायत में आरजीएसए द्वारा निर्मित पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, एसएलडब्ल्यू के अन्तर्गत बन रहे आरआरसी सेन्टर का निरीक्षण किया गया।
ग्राम पंचायत में संचारी रोग रोकथाम कार्यक्रम के अन्तर्गत करायी जा रही साफ-सफाई व एण्टीलार्वा तथा फागिंग की समीक्षा की गयी तथा विकास खण्ड की सभी ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई, एण्टीलार्वा का छिड़काव व फागिंग कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत ऐन में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इसके पश्चात् साधन सहकारी समिति नरायनपुर का निरीक्षण किया गया जिसमें उनके द्वारा पर्याप्त साफ-सफाई न पाये जाने पर साफ-सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती रिया केजरीवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी, साश्वत आनंद सिंह, खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती पूजा सिंह, सहायक विकास अधिकारी, कौशल कुमार, सचिव ग्राम पंचायत, रमेश कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। Title in English: UP State Lucknow Sarojani Nagar: Roshan Jacob did surprise inspection of Sarojini Nagar Gram Panchayat and block.
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva