Home >> State >> Chhattisgarh

24 November 2022   Admin Desk



कला के प्रति अनुराग दर्शाती है हमारी जीवंतता: एमडी मनोज खरे

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में आयोजित सुगम अंतरक्षेत्रीय संगीत एवं स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता में रायपुर क्षेत्र सबसे अधिक पुरस्कार जीतकर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित हुई। वहीं रायपुर सेन्ट्रल, दुर्ग, मड़वा, राजनांदगाँव ने भी अलग- अलग विधाओं के पुरूष और महिला वर्ग में पुरस्कार अपने खाते में डाले। कंपनी मुख्यालय परिसर डंगनिया में आयोजित समापन अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशकों एन के बिजौरा एवं मनोज खरे ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव एम.एस.चौहान, परिषद के रायपुर सेन्ट्रल के अध्यक्ष के. एस. मनोठिया समेत कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

समापन अवसर पर एमडी श्री मनोज खरे ने कहा कि व्यस्तताओं के बीच प्रतिभागियों का कला के प्रति अनुराग देखकर लगता है कि हमारे भीतर जीवंतता बाकी है। तमाम नकारात्मकता के बीच यह उजला पक्ष कंपनी में रचनात्मक माहौल निर्माण करने में सहायक है। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उत्पादन श्री एन के बिजौरा ने कहा कि नई पीढ़ी के लोगों का उत्साह कंपनी के हित में है और इसे बेहतर अवसर प्रदान करना हमारा दायित्व है।

केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव श्री हेमंत सचदेवा एवं श्री आनंद मोखरीवाले ने अंतरक्षेत्रीय सुगम संगीत एवं काव्यपाठ प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर विजेता घोषित किए गए। फिल्मी गीत में (पुरूष वर्ग) में जगमोहन राव,मनीष श्रीवास्तव, (महिला वर्ग) में निवेदिता राघवन एवं दीपाली गुप्ता, गैर फिल्मी गीत (पुरूष वर्ग) में श्रीधर अय्यर, अनिल बिडवईकर, (महिला वर्ग) राखी तंबोली एवं जागृति सालुंके, स्वर वाद्य यंत्र (पुरूष वर्ग) में सागर पिंपलापुरे, तीजू राम नेताम, (महिला वर्ग) दीपाली गुप्ता एवं मानिक वर्मा, ताल वाद्य में मधु गढ़ेवाल एवं अनिल बिडवईकर एवं स्वरचित काव्यपाठ (पुरूष वर्ग) में केशव दुबे, सुधीर ताम्रकार, (महिला वर्ग) निवेदिता राघवन तथा पूजा नागवंशी रहीं।

सचिव हेमंत सचदेवा एवं आनंद मोखरीवाले ने बताया कि अंतरक्षेत्रीय सुगम संगीत एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता में रायपुर क्षेत्र ने छह, रायपुर सेन्ट्रल ने चार, दुर्ग और मड़वा ने तीन-तीन, राजनांदगाँव – कोरबा (पश्चिम) ने एक-एक पुरस्कार अपने खाते में डाले। प्रतियोगिता में दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर क्षेत्र, रायपुर सेन्ट्रल, जगदलपुर, राजनांदगांव, कोरबा (पूर्व), कोरबा (पश्चिम), मड़वा की टीमों ने प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष वर्गों में फिल्मी एवं गैर फिल्मी गीतों, स्वर एवं ताल वाद्यों तथा स्वरचित काव्य पाठ की विधा में महिला तथा पुरूष वर्ग की अलग-अलग प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं थीं। कार्यक्रम का संचालन सागर पिंपलापुरे ने किया।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva