Home >> State >> Chhattisgarh

27 November 2022   Admin Desk



आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त दल द्वारा की जा रही शराब माफ़ियाओ पर कड़ी कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा: कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल व सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक द्वारा गठित विशेष संयुक्त दल द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इस विशेष टीम में विशेष टीम में आबकारी विभाग के 04 अधिकारी, प्रधान आरक्षक 02 व पुलिस विभाग से निरीक्षक 02, उप निरीक्षक 01 सहायक उपनिरीक्षक 01, आरक्षक 13, महिला आरक्षक 05 शामिल है।

आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रोकथाम लगाने एवं कार्यवाही हेतु विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कर कड़ी कार्रवाई की गई। दल द्वारा शनिवार को कुल 5200 किलोग्राम लहान बरामद कर उसे मौके पर उपयुक्त तरिके से नष्टीकरण किया गया। इसके साथ ही घटनास्थल से 290 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् 02 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रोकथाम लगाने एवं कार्यवाही हेतु विशेष टीम का गठन कर थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार सबरिया डेरा से दो अलग-अलग स्थानो से 25ली. महुआ शराब व 3200kg महुआ लाहन तथा 45ली. महुआ शराब व 2000kg महुआ लाहन बरामद कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की 34(2) 34(1)च के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

इसी प्रकार थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम हडहा में आरोपी रामकुमार यादव के कब्जे से परिवहन करते व दुकान मे धारण किये हुए कुल 165 लीटर महुआ शराब, व देवरी सबरिया डेरा से आरोपी चंदराम गोंड से 55 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।

अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे, महेश राठौर, दिलीप प्रजापति, घनश्याम प्रधान, अनु.अधि.पुलिस निकोलस खलखो, नि लखेश केंवट, जी एस राजपूत, उनि नागेश तिवारी व गठित दल के सभी कर्मचारियो का सराहनीय योगदान रहा। Title in English: Chhattisgarh State: Janjgir-Champa: Strict action against liquor mafia by joint team of Excise Department and Police Department.



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva