लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। इस बदलाव में पांच नए पुलिस कमिश्नर की तैनाती की गई है। प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद में नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं। चौकाने वाली बात यह है कि दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने इन तीनों शहरों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व्यवस्था को खत्म करके पुलिस आयुक्त व्यवस्था लागू की है।
वाराणसी में एडीजी अशोक मुथा जैन को पुलिस आयुक्त, लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह को नोएडा का पुलिस आयुक्त, वाराणसी पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश और नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह की लखनऊ पुलिस मुख्यालय में तैनाती की।
योगी सरकार ने सोमवार देर रात 16 आइपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। तीन नए कमिश्नर समेत पांच पुलिस कमिश्नर को बदला गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस कमिश्नरेट में आइजी स्तर के अधिकारियों को मौका दिया है। बड़े बदलावों में गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का ट्रांसफर हो गया है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश को भी स्थानांतरित किया गया है। वहीं पूर्व पुलिस आयुक्त आलोक सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक, कार्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ भेजा गया है।
गौरतलब है कि गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट बनाने की घोषणा के बाद कमिश्नर के नाम पर कई कयास लगाए जा रहे थे, सोमवार देर रात इस पर विराम लग गया। सोमवार देर रात हुई इस तैनाती से पुलिस महकमे में 16 आईपीएस अफसर इधर से उधर किए गए। नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट के गठन के बाद से ही तैनात थे। लक्ष्मी सिंह नोएडा की दूसरी पुलिस आयुक्त बनी हैं। इसी तरह वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के गठन के बाद से वहां के पुलिस आयुक्त थे। यह दोनों अधिकारी डीजीपी मुख्यालय में तैनात किए गए हैं। नव गठित पुलिस कमिश्नरेट में अभी किसी डीसीपी की तैनाती नहीं की गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस कमिश्नरेट में आइजी स्तर के अधिकारियों को मौका दिया है। आगरा में आइजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह, प्रयागराज में आइजी रमित शर्मा और गाजियाबाद में आइजी अजय मिश्रा को पुलिस आयुक्त बनाया गया है। केंद्रीय प्रतियुक्ति से वापस आने के बाद अब तक प्रतीक्षारत चल रहे आइजी अजय मिश्रा को भी पुलिस आयुक्त के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात रहे आइजी तरुण गाबा को भी फील्ड में तैनाती दी गई है, उन्हें आइजी लखनऊ रेंज बनाया गया है।
इसके अलावा बरेली व प्रयागराज रेंज में नई तैनाती की गई हैं। अयोध्या, बहराइच व मथुरा की कमान भी बदली गई है। इसके अलावा प्रशांत वर्मा को एसएसपी अयोध्या से एसपी बहराइच, केशव कुमार चौधरी को एसपी बहराइच से अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस आयुक्त आगरा, अभिषेक यादव को एसएसपी मथुरा से पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) पुलिस मुख्यालय लखनऊ और प्रभाकर चौधरी को एसएसपी आगरा से सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर बना कर भेजा गया है। Title in English: Big reshuffle in UP: 16 IPS officers moved from here to there late in the night.
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva