लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ- प्रदेश भर में थाने के चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी नजर, थानेदार से लेकर जिले के कप्तान तक देख सकेंगे फुटेज, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर थानों में CCTV लगाने की तैयारी, प्रदेश के 1700 थानों को 3 श्रेणियों में बांटकर लगेंगे कैमरे, बड़े थानों में 16 कैमरे, मध्यम श्रेणी के थानों में 12 कैमरे, छोटे थानों में 8 कैमरे लगाए जाने की है योजना, इस पर करीब 100 करोड़ से अधिक खर्च आएगा।
लखनऊ- KGMU के HRAF की दवाएं बाहर बेचने का मामला, 5 संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त करने की तैयारी, कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी, विवि में इस मामले में बनी कमेटी की जांच पूरी, मामले में समिति आज कुलपति को सौंपेगी रिपोर्ट, मरीजों की यूनिक आईडी से दवाओं में करते थे हेरफेर।
लखनऊ- चारबाग से मिलेंगी कानपुर की बसें, चारबाग से हैदरगढ़ जाने वाली बसें कैसरबाग से चलेंगी, दोनों रूटों पर करीब 7 हजार यात्री रोजाना सफर करते है, चारबाग-कैसरबाग में जाम से राहत दिलाने की योजना, रोडवेज की ओर से नई प्लानिंग के तहत दिए निर्देश, इन बदलावों में करीब 10 किमी की दूरी होगी कम।
लखनऊ- नगर निकायों में सीटों के आरक्षण का इंतजार होगा खत्म, नगर विकास विभाग ने तैयार किया आरक्षण का प्रस्ताव, आरक्षण की प्रस्तावित सूची सीएम के समक्ष होगी पेश, शासन की हरी झंडी मिलते ही सूची को किया जाएगा जारी।
लखनऊ- 4 दिसंबर को होगी विधानसभा की सर्वदलीय बैठक, 5 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 4 दिसंबर को ही होगी कार्यमंत्रणा समिति की बैठक, प्रमुख सचिव संसदीय कार्य विभाग ने लिखा पत्र।
बरेली- मंडल में होंगे 5572 निर्धन कन्याओं के विवाह, शासन से जारी हुआ 28 करोड़ 52 लाख का बजट, सामूहिक विवाह प्रोग्राम को लेकर तैयारियां शुरू।
फिरोजाबाद- कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रुप से घायल, कार में बैठे थे 2 पुलिसकर्मी, कार चालक पुलिसकर्मी को भीड़ ने पकड़ा, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, बाइक सवार को अस्पताल में कराया गया भर्ती, टूंडला के उसायनी गांव के पास हाइवे का मामला।
झांसी- तहसील परिसर में महिला का शव रखकर प्रदर्शन, पुलिस ने परिजनों को समझाबुझा कर मामला शांत कराया, 22 तारीख को खेत से ट्रैक्टर निकालने को हुआ था झगड़ा, झगड़े में दोनों पक्ष के लोग हुए थे घायल, परिजन आरोपियों पर कार्रवाई की कर रहे थे मांग, मऊरानीपुर के बुढ़िया विजरवारा में हुआ था झगड़ा।
सम्भल- धार्मिक स्थल का पुनर्निर्माण करने पर 2 अरेस्ट, बिना अनुमति के पुनर्निर्माण करने पर अरेस्ट, दूसरे समुदाय के लोगों ने किया था विरोध, आरोपी को केस दर्ज कर भेजा जेल, हयातनगर के संभल बहजोई रोड का मामला।
बिजनौर- बकाया बिजली बिल न जमा करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 10 हज़ार रुपये से ज्यादा बकायदारों का खाका तैयार, नोटिस के बाद बिल जमा न करने पर कटेगा कनेक्शन, सदर एसडीओ ने बकायदारों की सूची कराई तैयार।
बदायूं- ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार की मौत, पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, उघैती के गांव राज बरौलिया के पास की घटना।
बरेली- शादी समारोह से दुल्हन के गहने, नगदी चोरी, 5 लाख की नगदी भरा बैग चोरी, चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद, 2 युवतियां चोरी कर हुईं फरार, बरादरी क्षेत्र के किंग्स हेरिटेज होटल की घटना।
दिल्ली- गैंगस्टर-टेरर फंडिंग मामले में NIA की छापेमारी, दिल्ली समेत कई राज्यों में एकसाथ NIA की रेड, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में छापेमारी, NIA ने देश में कुल 20 ठिकानों पर छापेमारी की, लॉरेंस बिश्नोई के करीबियों के ठिकानों पर छापा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva