लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: प्रयागराज से लखनऊ चलने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होते होते बची आज 29 नवंबर 2022 को गंगा गोमती एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 5:45 पर प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना हुई ट्रेन कुछ ही दूर पहुंची थी कि तभी रामचौरा रेलवे स्टेशन के बीच लाई गाँव के पास चलती ट्रेन के इंजन से लगी बोगियां अलग हो गई और इंजन बस एक बोगी के साथ आगे बढ़ता गया और बाकी की बोगियों को पीछे छोड़ दिया और ये हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग रही थी गनीमत रही कि इस हादसे से कोई बोगी झतिग्रस्त नहीं हुई और कोई नुक्सान नहीं हुआ और धीरे धीरे सभी बोगियां अपने आप रुक गई और जब यात्रियों को इसकी जानकारी हुई तो लोग बुरी तरह से डर गए।
फिर इंजन करीब 15 मिनट बाद वापस लौटकर आया और करीब 40 मिनट बाद इंजन को बोगी के साथ जोड़ा गया फिर ट्रैक बहाल करने के लिए अस्थायी रूप से गाड़ी को रामचौरा स्टेशन पर खड़ी करके स्थायी रूप से ठीक किया गया है बताया जा रहा है कि ट्रेन में करीब 10 बोगी थी और ट्रेन में करीब एक हजार यात्री सवार हैं रेलवे विभाग की इस तरह की लापरवाही से यात्रियों में नाराज़गी है। सुबह ज्यादा ट्रेनों का संचालन नहीं था इसलिए अन्य ट्रेनें प्रभावित नहीं हुईं वही लखनऊ मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी श्रीवास्तव के मुताबिक, कपलिंग टूटने से यह हादसा हुआ और कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंच गए और इंजन को बोगियों से जोड़ा गया और फिर करीब दो घंटे बाद ट्रेन में यात्रियों को बैठाकर लखनऊ के लिए रवाना किया गया। Title in English: UP State: Ganga Gomti Express going from Prayagraj to Lucknow survived a major accident.
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva