Home >> State >> Uttar Pradesh

30 November 2022   Admin Desk



लखनऊ: बंथरा पुलीस ने वांछित दहेज हत्यारोपित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बंथरा: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित बंथरा थाना के अन्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अभियान के क्रम में राहुल राज पुलिस उपायुक्त दक्षिणी कमिश्नरेट लखनऊ के कुशल निर्देशन में एवं मनीषा सिंह अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी, विनय कुमार द्विवेदी सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर लखनऊ के पर्यवेक्षण/निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक बन्थरा डा. आशीष कुमार मिश्र के नेतृत्व में अति. निरीक्षक विनोद तिवारी हमराह का. साहने आलम व का. रामानंद द्वारा हस्व आदेश सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर के अनुपालन में मु.अ.सं. 347/2022 धारा 498ए/ 304बी आईपीसी व ½ डीपी एक्ट थाना बन्थरा की वाँछित अभियुक्त कुलदीप यादव पुत्र हरीशंकर यादव निवासी- ग्राम पिपहरी थाना बथरा जनपद लखनऊ उम्र करीब 28 वर्ष को दिन बुधवार को अभियुक्त को हरौनी टैम्पो स्टैण्ड से से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। Title in English: Banthra police arrested wanted dowry murder accused.



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva