रायपुर: हर साल की तरह इस साल भी हजरत सैयद बंदे अली शाह रहमतुल्लाह अलैह (डी.के.अस्पताल) के 5-दिवसीय उर्स पाक (17 से 21 नवम्बर 2022 तक) बड़े ही शानो शौकत से मनाया गया। इस उर्स पाक में प्रदेश के तमाम जगहों से सैकड़ों जायरीनों व सखी दाता के चाहने वालों शिरकत कर बाबा के फैज व दुआओं से मालामाल हुए। इसके पश्चात दस्तारबंदी का प्रोग्राम हुआ जो उर्स के समापन समारोह के तौर पर मनाया जाता है। यह माना जाता है कि इस दौरान जितने भी दरगाह के खिदमतगारों ने अपनी सेवाएं दी, उन्हे बाबा के खादिमों के द्वारा दस्तारबंदी से सम्मानित किया जाता है। दस्तारबंदी के दौरान कव्वाली पेश की गयी एवं आम लंगर का इंतेजाम किया गया। इस उर्स का आरंभ 17 नवम्बर, गुरुवार को परचम कुशाई (ध्वजारोहण) के साथ किया गया इसके बाद नातिया प्रोग्राम, कव्वाली के अलावा शाही संदल व चादरपोशी के प्रोग्राम से आस्ताना गुलजार रहा। इतना ही नहीं, इस मुबारक मौके पर महफिले समा और सूफियाना महफिल भी सजी और अंत में (21 नवम्बर को ) कुल शरीफ की फातिहा हुयी। उपरोक्त जानकारी अस्पताल वाले बाबा के खादिम-ए-आस्ताना सैयद जाफर अली ने दी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva