लखनऊ: शीत ऋतु के दृष्टिगत की जा रही व्यवस्थाओ के क्रम में गुरुवार को ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर में प्रतिदिन शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक लोगो को रैनबसेरो में पहुँचाने व रैनबसेरों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया।
ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कमाण्ड सेंटर के हेल्पलाइन नम्बर 0522-4523000 पर कॉल करके लोग अपने नजदीकी रैनबसेरों की लोकेशन व यदि कुछ लोग रात में खुले में सो रहे है इसकी सूचना भी उपलब्ध करा सकते है। कमाण्ड सेंटर द्वारा खुले में सोने वालों की सूचना दर्ज करके उनको रैनबसेरों में शिफ्ट करने की तत्काल कार्यवाही की जाएगी।साथ ही ज़िलाधिकारी द्वारा आमजनमानस व जनपद के सभ्रांत लोगो से अपील की गई के कही पर भी कोई व्यक्ति रात में सड़क, फुटपाथ आदि पर सोता दिखे तो तत्काल इसकी जानकारी ज़िला प्रशासन द्वारा संचालित इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर के उपलब्ध कराए, ताकि तत्काल उसको रैनबसेरे में पहुँचाया जाए।
उन्होंने कहा कि आप की एक कॉल किसी का जीवन बचा सकती है। ज़रूरतमन्द और निराश्रित लोगों को ठंड से बचाने के लिये ज़िला प्रशासन का सहयोग करे। साथ ही जनपद के व्यापारियों व सभ्रांत लोगो से अपील की गई के सड़को व फुटपाथ पर लोगो को दान के रूप में कम्बल आदि का वितरण करने के स्थान रैनबसेरों आदि में जाकर लोगो को कम्बल कपड़े आदि का दान करे। Title in English: Information related to night shelters can be obtained by calling the helpline number.
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva